World Most Powerful Families: दुनिया के कुछ सबसे पावरफुल परिवारों के बारे में जानिए जिनका रहता है पूरी दुनिया पर प्रभाव

World Most powerful families: आज आपको इस लेख में दुनिया के कुछ सबसे ताकतवर परिवारों के बारे में बताते हैं इन यह परिवार इतनी पावरफुल हैं कि इनका प्रभाव पूरी दुनिया पर है सुनने में ऐसा भी आया है कि यह परिवार दुनिया के कई देशों की  सरकार तक को प्रभावित कर सकते हैं. पूरी दुनिया में इनका सिक्का चलता है आईए जानते हैं इन ताकतवर परिवारों के बारे में

1.Murdochs, Australia फैमिली

Murdochs ने सबसे पहले ऑस्ट्रेलिया से अपना साम्राज्य बनाना शुरू किया था. Keith Murdoch कभी एक पॉलिटिकल जर्नलिस्ट होते थे और जब वह एडिटर की पोज़िशन पर आये  तो अख़बार की सेल कुछ इतनी बढ़ी कि वह जल्द ही CEO के पद तक पहुंच गए.

उनके बेटे Rupert भी एक पत्रकार ही थे. लेकिन एक समय जब इस परिवार ने ऑस्ट्रेलियन मीडिया से अपना कंट्रोल खो दिया था तब उन्होंने अपना खुद का न्यूज़ कॉरपोरेशन खोला और  आज यह परिवार Fox, Fox News, Myspace, and Dow Jones का मालिक है. यह परिवार अब आधे से ज्यादा दुनिया के मीडिया को कंट्रोल करता है दुनिया भर के 50% से ज्यादा मीडिया हाउसों पर इनका कब्जा है.

इस न्यूज़ कॉरपोरेशन के ज़रिए इस परिवार द्वारा शाही परिवार, सेलिब्रिटीज़, पुलिस और स्पेशल फ़ोर्सेज़ की अवैध फ़ोन टैपिंग से लेकर घूसखोरी के मामले भी शामिल हैं. लेकिन इनका रशुख इतना है कि कोई अब तक इनका बाल भी बाका नहीं कर पाया है.

2. द हाउस ऑफ़ साउद The House of Saud Family

द हाउस ऑफ़ साउद एक अरब शाही परिवार है जो सऊदी अरब में 1932 से शासन कर रहा है. इस फ़ैमिली का हेड है King Salman Bin Abdulaziz Al Saud और इसमें करीब 25 हज़ार लोग रहते हैं.इस परिवार के हेड के पास पूरी राजनीतिक ताकत है और साथ ही परिवार के अन्य सदस्यों के पास सरकारी और सैन्य ताकतें हैं. इस परिवार के सदस्य सऊदी के अंदर अपनी मनचाही नौकरी कर सकते हैं. इसके अलावा, ये दुनिया का 20 फ़ीसदी तेल भंडार के मलिक  हैं. दुनिया भर के ताकतवर लोगों से इनके सीधे संबंध है. दुनिया की कोई भी सरकार इनकी बात नहीं टाल सकती. अमेरिका से लेकर रसिया यूरोप के सभी बड़े देश भारत चीन जापान सभी देशों के साथ उनके बेहतर संबंध है.

3. वॉल्टंस फ़ैमिली Walton Family

यह परिवार दुनिया की सबसे बड़ी ई-कॉमर्स कंपनी वॉलमार्ट के मालिक हैं दुनिया भर के देशों में उनके अपने स्टोर हैं 1962 में सैम वॉल्टन ने पहला Walmart स्टोर खोला था. समय के साथ Walmart चेन ने अमेरिका में अपना दबदबा कायम कर लिया और आज ये एक बड़ा नेटवर्क बन गया है. सैम की मौत के बाद उनकी पत्नी और चार बच्चों ने कंपनी का नियंत्रण अपने हाथों में ले लिया. इस सुपरमार्केट चैन के अलावा यह परिवार अर्वेस्ट बैंक (Arvest Bank) और चैरिटी फ़ंड भी चलाता है. यह परिवार दुनिया के सबसे ताकतवर परिवारों में से एक है इस परिवार के पास अचूक संसाधन संपत्ति है. दुनिया के लगभग हर देश में उनकी कड़ी कारोबारी पकड़ है.

4. मॉर्गन ख़ानदान Morgan Clan Family

इस परिवार के बारे में अक्सर सुना जाता है कि यह दुनिया के सभी बैंकों को कंट्रोल करता है इस परिवार के पास अचूक धन संपदा है.इस परिवार के पहले सदस्य John Pierpont Morgan ने यूएस में अपना वित्तीय साम्राज्य खड़ा किया. उन्होंने सिविल वॉर के दौरान हथियार भी बेचे थे और साल 1907 में उन्होंने बैंकिंग सिस्टम को गिरने से रोका था. यह भी है ताकतवर लोग है. यूनाइटेड स्टेट्स ही नहीं इस परिवार का यूरोप और एशिया के देशों में भी सिक्का चलता है. इन परिवारों के पास दुनिया के लगभग सभी देशों की मुद्रा भारी मात्रा में मौजूद है.

5. Oppenheimers Family

Oppenheimers परिवार दुनिया के सबसे ज्यादा गोल्ड रिज़र्व का मालिक है. दुनिया का सबसे ज्यादा सोना इसी परिवार के पास है इस परिवार के पहले सदस्य Ernest Oppenheimer साउथ अफ्रीका के किम्बरले मे बस गए थे. यहां वह शहर के मेयर बने और साथ ही एक डायमंड कंपनी को भी हेड करने लगे.बहुत जल्द ही उन्होंने हीरे के व्यापार पर एकाधिकार जमा लिया और बन गए इस फ़ील्ड के बादशाह. अब यह डायमंड एम्पायर अर्नेस्ट के पोते Nicky Oppenheimer संभालते हैं. यह परिवार न सिर्फ़ हीरे बल्कि सोने, लोहे चांदी, प्लेटिनम आदि का भी व्यापार करता है.

6. द हाउस ऑफ विंडसर The House of Windsor Family

यह ग्रेट ब्रिटेन का शाही परिवार है. वर्तमान में इस परिवार की हेड हैं Queen Elizabeth II. वह चर्च और ब्रिटेन की मिलिट्री फा़ोर्स की चीफ़ कमांडेंट हैं. ग्रेट ब्रिटेन के अलावा, एलिज़ाबेथ II 15 स्वतंत्र देशों की शासक हैं. यह परिवार काफ़ी हाई प्रोफ़ाइल लाइफ़ जीता है, मिलिट्री में अपनी सेवा देता है और चैरिटी वर्क्स भी करता है. इस परिवार का एक अपना राजनीतिक रसूक है ब्रिटेन से लेकर अमेरिका कनाडा और एशियाई देशों में भी इस परिवार की काफी धक है ऐसा माना जाता है कि यह परिवार कई देशों की राजनीति पर अपनी परोक्ष अपरोक्ष रूप से सीधी पकड़ रखता है.

7. The Pritzkers Family


यह परिवार हयात कॉरपोरेशन का मालिक है इनकी एक Pritzkers हॉस्पिटैलिटी कंपनी है. ये परिवार कुल 54 देशों में 777 होटल्स का मालिक है. Pritzkers के पास अपना आर्किटेक्चर अवॉर्ड है और अब इन्होंने शिकागो में अपना आर्किटेक्चर स्कूल भी खोला है. इस परिवार के पास अचूक दान संपत्ति है. दुनिया के सभी बड़े राजनेताओं और राजनीतिक कारणों से इस परिवार के सीधे संबंध है यह लगभग दुनिया के सभी बड़े देशों में अपना कारोबार करते हैं. भारत में भी के कई होटल है.

8. The Rockefellers Family

यह परिवार अचूक धन संपत्ति का मालिक है कहा जाता है कि Rockefellers $1 से 3 trillion तक की बेशुमार दौलत है. John Rockefeller और उनका परिवार 19वीं शताब्दी के अंत तक यूएस में कुल तेल बाज़ार का 90 फ़ीसदी तेल कंट्रोल करता था. आज बैंक और तेल के अलावा, यह परिवार क्रिप्टोकरेंसी से भी कमाता है. कुछ काॉन्स्पीरेसी थ्योरीज़ के मुताबिक, Rockefeller परिवार सीक्रेट वर्ल्ड गवर्नमेंट का चेयरमैन है.  कहा जाता है कि दुनिया के सबसे ज्यादा बिटकॉइन इसी परिवार के पास है.

9. The Rothschilds Family

Rothschilds नेपोलियन के समय में दुनिया के सबसे अमीर और पॉवरफुल परिवारों में से एक है. यह साम्राज्य Mayer Amschel Rothschild से शुरू हुआ था.जर्मनी में इस परिवार का एक बड़ा बैंकिंग बिज़नस था और इन्होंने अपना वित्तीय साम्राज्य खड़ा किया था. Rothschild परिवार को लेकर बहुत सारी अफवाहें हैं. कहा जाता है कि ये परिवार पूरे दुनिया का सार.पैसा कंट्रोल करता है. इसके अलावा इस rothschild परिवार को कई लड़ाइयों को बढ़ावा देने के लिए भी ज़िम्मेदार ठहराया जाता है|Rothschilds family की अनुमानित संपत्ति 2 ट्रिलियन डॉलर है.
हमने आपको दुनिया के 9 सबसे ताकतवर परिवारों के बारे में बताया यह परिवार दुनिया की आदेश से ज्यादा संपत्ति को नियंत्रित करते हैं और बेहद ताकतवर हैं इनके बारे में माना जाता है कि यह दुनिया के किसी भी देश की सत्ता तक को प्रभावित कर सकते हैं यह बेहद ताकतवर लोग माने जाते हैं. हालांकि फोर्स जैसी पत्रिकाएं हर साल अमीरों की सूची जारी करती हैं लेकिन उन्हें के एक जर्नलिस्ट ने बताया था कि अगर वह असली पावरफुल लोगों की सूची जारी करें तो जो सूची हम प्रकाशित करते हैं इनका उसमें कोई स्थान नहीं होगा दरअसल दुनिया में ताकत चंद लोगों और परिवारों तक ही सीमित है. और यह लोग ही दुनिया भर के कारोबार बिजनेस को काफी हद तक कंट्रोल करते हैं.

Manmohan Singh No More: पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को याद करके भावुक हुए पीएम मोदी और राहुल गांधी, तमाम बड़े नेताओं ने जताया शोक

Manmohan Singh Death: पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का निधन, लम्बे समय से बीमार चल रहे थे, दिल्ली एम्स मे ली अंतिम सांस

Share this article

One thought on “World Most Powerful Families: दुनिया के कुछ सबसे पावरफुल परिवारों के बारे में जानिए जिनका रहता है पूरी दुनिया पर प्रभाव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *