US Plane Crash: अमेरिका में यात्री विमान और सैन्य हेलीकॉप्टर के बीच हुई टक्कर कई मौतों की आशंका! जाने कैसे हुई घटना

US Plane Crash: अमेरिका में हुए विमान हादसे की जांच में काफी चीज निकल कर सामने आई है अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप हादसे की वजह को लेकर बेहद गुस्से में है राजधानी वाशिंगटन डीसी (Washington DC) के पास रोनाल्ड रीगन राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतरते समय एक यात्री विमान (passenger plane) बुधवार को सेना के एक हेलीकॉप्टर से टकरा गया। यात्री विमान में 60 यात्री और चालक दल के चार सदस्य सवार थे। इस घटना के संबंध में जानकारी रखने वाले एक अधिकारी ने बताया कि कई लोगों की मौत हुई है। हालांकि इस संबंध में कोई आंकड़ा नहीं साझा किया गया। अधिकारी ने बताया कि निकटवर्ती पोटोमैक नदी में बड़े पैमाने पर बचाव अभियान शुरू किया गया। बचाव दल जीवित लोगों की तलाश कर रहे हैं। फिलहाल हादसे की वजह का पता नहीं चल पाया है लेकिन हवाई अड्डे पर विमान के ऑपरेशन को रोक दिया गया है।

अमेरिका की राजधानी वाशिंगटन डीसी के रीगन नेशनल एयरपोर्ट के पास हुई घटना ने सभी को हैरान कर दिया है. दरअसल, यहां अमेरिकन एयरलाइंस का विमान, अमेरिकी सेना के हेलिकॉप्टर से टकराया और दोनों नदी में जा गिरे. घटनास्थल पर रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. अभी तक 18 शव बरामद किए गए हैं. विमान में 64 लोग सवार थे जबकि सेना के हेलिकॉप्टर में तीन लोग थे.  अमेरिका में हुए इस विमान हादसे में इसलिए भी यात्रियों और राहत कर्मियों की मुश्किल बढ़ रही हैं, क्योंकि जिस नदी में विमान गिरा है, इसका पानी काफी ठंडा है. कहा जा रहा है कि अगर इस नदी में कुछ मिनट रह जाए तो इंसान जम सकता है.

जाने टक्कर के बाद किस नदी में गिरा है विमान?

हादसे के बाद विमान और हेलिकॉप्टर पोटोमैक नदी में गिरे हैं. यह संयुक्त राज्य अमेरिका के मध्य-अटलांटिक क्षेत्र की एक प्रमुख नदी है. ये पश्चिम वर्जीनिया में पोटोमैक हाइलैंड्स से मैरीलैंड में चेसापीक खाड़ी तक बहती है. पोटोमैक नदी 405 मील लंबी है. यह यूएस की 21वीं सबसे बड़ी नदी है. इसके वाटरशेड में 50 लाख से अधिक लोग रहते हैं. इस नदी में बच पाना न के बराबर है क्योंकि नदी का तापमान इतना कम है कि कोई तैर कर भी पानी से बाहर नहीं आ सकता. वाशिंगटन पोस्ट के अनुसार, इस नदी के पानी का तापमान लगभग 35 से 36 डिग्री फारेनहाइट यानी कि -1.11111 सेल्सियस के आसपास है. इसके अलावा हाल ही में इस इलाके में बर्फबारी हुई है, जिस वजह से नदी में बर्फ के टुकड़े भी तैर रहे हैं. इतने ठंडे पानी में यात्रियों का बच पाना मुश्किल लग रहा है. नदी में बर्फ की मौजूदगी और अत्यधिक ठंडे पानी के कारण बचाव अभियान भी मुश्किल हो रहा है. इतने ठंडे पानी में शरीर का तापमान जल्दी गिर सकता है, जिससे यात्रियों के लिए जीवित बचने की संभावना बेहद कम हो जाती है.

कुछ मिनट में ही हो सकती है मौत..

US National Weather Service के अनुसार, इस तरह के ठंडे पानी में शरीर से गर्मी जल्दी निकल जाती है, जिसके कारण पहले एक मिनट में ही ठंडे पानी का झटका लग सकता है. 10 मिनट में मांसपेशियों पर नियंत्रण खो सकता है और 20 से 30 मिनट में हाइपोथर्मिया (कम तापमान के कारण शरीर का गर्म होना बंद हो जाना) हो सकता है. पानी में जाने के कुछ देर बाद ही शरीर जमना शुरू हो जाता है.

कैसे हुआ हादसा?

यह हादसा उस समय हुआ, जब प्लेन एयरपोर्ट पर लैंड करने जा रहा था. तभी पीछे से आ रहे अमेरिकी सेना के ब्लैकहॉक हेलिकॉप्टर उससे टकरा गया. इसके बाद दोनों क्रैश होकर पोटोमैक नदी में गिर गए. प्लेन की जिस हेलिकॉप्टर से टक्कर हुई, वह Sirosky H-60 हेलिकॉप्टर था. रिपोर्ट के मुताबिक, यह छोटा पैसेंजर प्लेन था, जिसमें 65 लोगों के बैठने की क्षमता थी. कहा जा रहा है कि हादसे के समय प्लेन में 64 यात्री थे. विमान कंसास से वॉशिंगटन आ रहा था.  

एयरलाइन कंपनी ने हादसे पर क्या कहा?

एयरलाइन कंपनी ने बयान जारी कर कहा कि हमें खबर मिली है कि PSA द्वारा ऑपरेटेड अमेरिकन ईगल फ्लाइट 5342 विमान कंसास से वॉशिंगटन रीगन नेशनल एयरपोर्ट आ रहा था. वह दुर्घटनाग्रस्त हो गया है. इससे पहले अमेरिकी सीनेटर टेड क्रूज ने कहा कि इस घटना में मौतें हुई हैं लेकिन हमें अभी नहीं पता चला है कि प्लेन में कितने लोग सवार थे. इस बीच एयरपोर्ट पर उड़ानों की आवाजाही रोक दी गई है.

स्थिति पर नजर रखे हुए हैं राष्ट्रपति ट्रंप

डीसी पुलिस का कहना है कि प्लेन की जिस हेलिकॉप्टर से टक्कर हुई, वह मेट्रोपॉलिटन पुलिस डिपार्टमेंट का नहीं था. वॉशिंगटन डीसी के सीनेटर जेरी मोरन ने कहा कि खबर मिली है कि कंसास से आ रहा प्लेन क्रैश हो गया है. राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को इस हादसे की जानकारी दी गई है. व्हाइट हाउस की ओर से जारी बयान में राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा कि रीगन नेशनल एयरपोर्ट पर हुई भयावह घटना की जानकारी मिली. पीड़ितों की आत्मा को शांति मिले. मैं स्थिति पर नजर रखे हुए हूं..

QuoteImage

राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने अपने ट्रुथ सोशल प्लेटफॉर्म पर पोस्ट कर लिखा,

QuoteImage
QuoteImage

प्लेन एयरपोर्ट के लिए एकदम सही रास्ते पर था। हेलीकॉप्टर काफी देर से प्लेन की ओर सीधा आ रहा था। रात साफ थी, प्लेन की लाइट्स जल रही थीं, फिर भी हेलिकॉप्टर ऊपर या नीचे क्यों नहीं गया या मुड़ा क्यों नहीं।

ट्रम्प ने आगे लिखा कि, कंट्रोल टावर ने हेलिकॉप्टर को यह क्यों नहीं बताया कि उसे क्या करना है, बजाय इसके कि क्या उन्होंने प्लेन देखा है। उन्होंने कहा,

यह एक बुरी स्थिति है जिसे रोका जाना चाहिए था। यह अच्छी बात नहीं है।

हादसे पर क्या बोले अधिकारी?

कैन्सास के सीनेटर रोजर मार्शल ने इस हादसे दुख जताया है. उन्होंने कहा, ‘ जब एक व्यक्ति की मृत्यु होती है, तो यह एक त्रासदी होती है, लेकिन जब कई लोग मरते हैं, तो यह एक असहनीय दुःख होता है. यह एक ऐसा दिल टूटना है जिसे मापना असंभव है.जैक पॉटर, मेट्रोपॉलिटन वाशिंगटन एयरपोर्ट्स अथॉरिटी के अध्यक्ष कहा कि, ‘वहां ठंड और अंधेरे के कारण स्थिति बहुत कठिन है लेकिन वहां बहुत सारी नावें हैं वहां डाइव टीमें भी हैं. रीगन नेशनल एयरपोर्ट सुबह 11 बजे तक बंद रहेगा’. फायर और ईएमएस प्रमुख जॉन डॉनेली ने कहा कि, ‘8:58 बजे यूनिट्स घटनास्थल पर पहुंची और विमान को पानी में देखते ही बचाव कार्य शुरू किया गया.
अमेरिकी परिवहन सचिव शॉन डफी ने कहा कि उन्होंने राष्ट्रपति ट्रंप से बात की है और उनका विभाग टीमों को पूरी सहायता दे रहा है. डीसी की मेयर म्यूरियल बाउजर ने कहा कि, ‘वे बहुत कठिन स्थिति में हैं. रेस्क्यू टीम ठंडे पानी में काम कर रही है. इस बचाव अभियान को अंजाम देने के लिए कड़ी मेहनत कर रही हैं. दोनों विमान पानी में हैं’

मौके पर मौजूद बचाव दल

19 शव निकाले गए है

टक्‍कर इतनी जोरदार थी कि विमान और हेलीकॉप्‍टर दोनों टूट गए. साथ ही यात्री विमान नदी में गिर गया है. बताया जा रहा है कि विमान में लगभग 60 यात्री सवार थे. यह विमान अमेरिकी एयरलाइंस का था. हादसा वाशिंगटन डीसी में व्हाइट हाउस के पास हुआ और विमान पोटोमैक नदी में गिर गया. जानकारी के मुताबिक अब तक 19 शव निकाले जा चुके हैं.

घटना का वीडियो देखे

सोशल मीडिया पर वीडियो में दिखाया गया है कि कैसे विमान ने रीगन एयरपोर्ट पर लैंडिंग के दौरान हेलीकॉप्टर को टक्कर मारी और फिर नदी में गिर गया. इस घटना के बाद वॉशिंगटर एयरपोर्ट पर सभी उड़ानें रोक दी गईं. वीडियो में देखा जा सकता है कि टक्कर के बाद विमान आग का गोला बन जाता है सीएनएन की रिपोर्ट के अनुसार, कंसास से अमेरिकी सीनेटर रोजर मार्शल ने बताया कि यात्री विमान जिस हेलीकॉप्टर से टकराया वह अमेरिकी सेना का था. साथ ही विमान में 60 लोग सवार थे. मार्शल ने X पर लिखा, ‘आज राज हमें एक ऐसी विनाशकारी खबर मिली जिसे किसी बुरे सपने से कम नहीं जा सकता है. विचिटा, कंसास से देश की राजधानी जा रहा विमान, जिसमें लगभग 60 यात्री सवार थे, एक सैन्य हेलीकॉप्टर से टकरा गया है.

प्रत्यक्षदर्शी ने बताया पूरे हादसे का मंजर

एक प्रत्यक्षदर्शी ने सीएनएन को बताया कि जब वह घर जा रहे थे, तब उन्होंने विमान को गिरते हुए देखा। उन्होंने बताया कि गाड़ी चलाते समय ‘जब मैंने शुरू में विमान को देखा तो यह ठीक लग रहा था। जमीन की ओर बढ़ने वाला था, शायद पानी से 120 फीट ऊपर। यह काफी छोटा लेकिन सामान्य आकार का यात्री जेट लग रहा था।’ उन्होंने आगे बताया कि ‘तीन सेकंड विमान पूरी तरह से दाईं ओर झुका हुआ था.. 90 डिग्री से आगे। यह बहुत चमकीले पीले रंग में जल रहा था और इसके नीचे चिंगारी फूट रही थी. इसके बाद सबकुछ अंधेरा हो गया था.

रेस्क्यू ऑपरेशन में कई दिन लगेंगे

वॉशिंगटन के फायर डिपार्टमेंट के प्रमुख जॉन डोनेली ने हादसे पर दिए बयान में कहा,

पानी में सर्च और रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। यहां स्थितियां खराब हैं। पानी काफी गहरा और मटमैला है। इससे गोताखोरों को गोता लगाने में कठिनाई आ रही है। रेस्क्यू में कई दिनों का वक्त लग सकता है।

रूसी न्यूज एजेंसी TASS के मुताबिक प्लेन में रूस के दो फिगर स्केटर्स येवगेनिया शिश्कोवा और वादिम नौमोव भी सवार थे। दोनों ने 1994 में वर्ल्ड चैंपियनशिप भी जीती थी। दोनों शादीशुदा थे।

हमें नहीं लगता कोई जिंदा बचा है! अधिकारी बोले- नदी से निकाले गए 28 शव

अधिकारियों ने गुरुवार की सुबह अधिकारियों ने बताया कि नदी से कोई भी जीवित शख्स को बरामद नहीं किया गया है. जॉन ए. डोनेली ने बताया कि अमेरिकी एयरलाइंस का विमान 60 यात्रियों और चार क्रू मेंबर के साथ विचिटा से चला था और सेना के हेलीकॉप्टर तीन जवान थे.वॉशिंगटन पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक, गुरुवार (30 जनवरी, 2025) की सुबह नहीं से 28 शवों को बरामद क्या गया है. वॉशिंगटन डी सी के अधिकारी जॉन ए. डोनेली सीनियर ने बताया है कि विमान से 27 लोगों के शवों को बरामद किया गया है और एक शव सेना के हेलीकॉप्टर बरामद हुआ है. अधिकारी का कहा, “जैसे ही हादसे की जानकारी मिली, बुधवार रात को ही 300 से ज्यादा बचाव दल मौके पर पहुंचे और बर्फ और तेज हवाओं में कार्य किया है.टक्कर के बाद विमान 3 हिस्सों में टूट गया जिसका मलबा गहरे पानी में उल्टा पड़ा मिला है। हेलीकॉप्टर का मलबा भी बरामद हुआ है। डोनेली ने कहा पानी में बचाव अभियान जारी है। पानी काफी गहरा और मटमैला है, इससे गोताखोरों को गोता लगाने में कठिनाई आ रही है। बचाव अभियान में कई दिनों का वक्त लग सकता है।
घटना के बाद रोनाल्ड रीगन हवाई अड्डे पर विमानों का संचालन रोक दिया गया है।

प्लेन मे 60 यात्री थे सवार

हेलीकॉप्टर में मौजूद सेना के तीन जवानों के मौत की पुष्टि हो गई है. अमेरिकन एयरलाइंस जेट 5342 में चालक दल के चार सदस्य और 60 यात्री सवार थे.सीबीएस न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक, ‘अमेरिकन एयरलाइंस की उड़ान 5342 में 60 यात्री और चालक दल के चार मेंबर सवार थे, जो करीब 400 फुट की ऊंचाई से करीब 140 मील प्रति घंटे की गति से हवाई अड्डे की तरफ आ रही थी, लेकिन पोटोमैक नदी के ऊपर उड़ान की ऊंचाई में तेजी से कमी आ गई.  एक अधिकारी ने सीबीएस को बताया कि ब्लैक हॉक सिकोरस्की एच-60 पर अमेरिकी सेना के तीन सैनिक सवार थे..

व्हाइट हाउस से महज पांच किलोमीटर की दूरी पर हुआ विमान हादसा

अमेरिका की राजधानी वॉशिंगटन डीसी में विमान-हेलीकॉप्टर की टक्कर वाला हादसा व्हाइट हाउस से महज पांच किलोमीटर की दूरी पर हुआ। इस हादसे में 27 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है। अब इस हादसे को लेकर राष्ट्रपति ट्रंप ने गंभीर सवाल उठाए हैं। उन्होंने सवाल किया कि हादसे के वक्त हेलीकॉप्टर चालक ने रास्ता क्यों नहीं बदला और कंट्रोल टावर ने क्यों हेलीकॉप्टर को विमान की स्थिति के बारे में जानकारी नहीं दी?

रेस्क्यू के लिए गोताखोरों को नदी में उतारा

 CNN के मुताबिक लोगों के रेस्क्यू के लिए गोतोखोरों को पोटोमैक नदी में उतारा गया है। नेशनल वेदर सर्विस के मुताबिक प्लेन हादसे के बाद पानी में जिंदा बचे पैसेंजर्स को लिए खतरा हो सकता है। वॉशिंगटन का तापमान जीरो डिग्री के आसपास चल रहा है। ऐसे में पानी में गिरे लोगों को 20-30 मिनट के भीतर हाइपोथर्मिया शुरू हो सकता है।

कंसास के सीनेटर रोजर मार्शल ने X पर कहा- मुझे वॉशिंटगटन DC आने वाले प्लेन के दुर्घटनाग्रस्त की खबर मिली है। हम लगातार अधिकारियों के संपर्क में हैं। हम आपसे हर एक यात्री और उनके परिवारों के लिए प्रार्थना करने की अपील करते हैं।

फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन (FAA) के मुताबिक अमेरिकन एयरलाइंस का यह प्लेन रीगन नेशनल एयरपोर्ट (DCA) के रनवे 33 के पास पहुंच रहा था, तभी ब्लैकहॉक H-60 हेलिकॉप्टर से टकरा गया। हादसे वाला CRJ700 बॉम्बार्डियर प्लेन लोकल उड़ान के लिए डिजाइन किया गया था और इसमें 68 से 73 यात्री बैठ सकते हैं।

DeepSeek: आख़िर क्या है चीनी ऐप DeepSeek? जिससे दुनिया भर के टेक दिग्गज भी हो रहे परेशान? जानिए DeepSeek का पूरा सच

Maruti Dzire 2024: मारुति सुजुकी ने बना दी अपनी अब तक की सबसे सुरक्षित कार, मारुति डिजायर ने हासिल की 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग

Share this article

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *