TVS Jupiter CNG Scooter: दुनिया का पहला सीएनजी स्कूटर लॉन्च मात्र 1 लीटर सीएनजी में दौड़ेगा 84 किलोमीटर, जाने इसकी सारी खूबियां

TVS Jupiter CNG Scooter: टीवीएस ने भारतीय टू व्हीलर इंडस्ट्री में तहलका मचा दिया है उन्होंने दुनिया का सबसे पहले सीएनजी से चलने वाला स्कूटर भारत में लॉन्च कर दिया है जल्द ही यह स्कूटर मार्केट में उपलब्ध हो जाएगा इस स्कूटर में शानदार माइलेज दी गई है यह स्कूटर मात्र 1 लीटर सीएनजी में 84 किलोमीटर दौड़ेगा आईए जानते हैं स्कूटर की सारी खूबियां क्या है

देश की जानी-मानी टू व्हीलर कंपनी टीवीएस इंडिया ने टू व्हीलर इंडस्ट्री में दुनिया का पहला सीएनजी स्कूटर लॉन्च करके दुनिया भर में तहलका मचा दिया है. यह स्कूटर अपनी मजबूत बिल्ड क्वालिटी कंफर्टेबल राइड और शानदार माइलेज के लिए जाना जाएगा. टीवीएस कंपनी का कहना है कि जल्द ही यह स्कूटर इंडियन ऑटो मार्केट में अवेलेबल हो जाएगा. टीवीएस मोटर्स ने दिल्ली के प्रगति मैदान में चल रहे भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो (BMGE 2025) में दुनिया का पहला सीएनजी स्कूटर पेश कर सबको हैरान कर दिया है. कंपनी ने इस मोटर शो में अपनी नए ‘Jupiter CNG’ स्कूटर के कॉन्सेप्ट मॉडल को शोकेस कर दिया है ये पहला ऐसा स्कूटर है जो कंपनी फिटेड सीएनजी किट के साथ आता है. तो आइये जानते है  कैसा है यह सीएनजी स्कूटर और आप कब इसकी सवारी कर पाएंगे.

कैसा है Jupiter 125 CNG आइये जानते है

इसके बारे मे अनोखी बात यह है कि शोकेस किया गया जुपिटर 125 सीएनजी पिछले जेनरेशन मॉडल पर ही बेस्ड है. इस स्कूटर का लुक और डिज़ाइन पारंपरिक जुपिटर के जैसा ही रखा गया है. इसके लुक्स में कोई खास बदलाव नहीं किया गया है लेकिन इसके मैकेनिज़्म और पावरट्रेन में काफी बदलाव किया गया है. इसके अलावा स्कूटर के पैनल पर CNG की बैजिंग भी दी गई है. चूकिं ये कॉन्सेप्ट मॉडल है तो अभी कंपनी ने इसके बॉडी पैनल इत्यादि पर कोई बड़ा काम नहीं किया है. इंजन मैकेनिज़्म की बात करें तो शोकेस किए गए कॉन्सेप्ट मॉडल में कंपनी ने 124.8-सीसी, सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड बाई-फ्यूल इंजन का इस्तेमाल किया है. ये इंजन 7.2 हॉर्सपावर और 9.4 एनएम का पीक टॉर्क जेनरेट करता है. इस इंजन को कंटीन्यूअस वेरिएबल ट्रांसमिशन (CVT) ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से जोड़ा गया है. इसकी अधिकतम गति 80.5 किमी प्रति घंटा रखी गयी है.

TVS Jupiter में इस खास जगह पर लगाया गया है सीएनजी सिलेंडर जो है बेहद सुरक्षित

Jupiter CNG पर जब आपकी पहली नज़र पड़ती है तो सबसे बड़ा सवाल आपके  दिमाग में यही आयेगा कि, आखिर CNG सिलिंडर को कहां लगाया गया है. TVS ने स्कूटर के सीट के नीचे सीएनजी सिलिंडर दिया है. TVS जुपिटर 125 बाई-फ्यूल में पेट्रोल के लिए भी 2 लीटर का टैंक मिलता है और CNG के लिए 1.4 किलोग्राम का सिलेंडर दिया गया है. ये कॉन्सेप्ट काफी हद तक हाल ही में बजाज द्वारा लॉन्च किए गए दुनिया के पहले सीएनजी मोटरसाइकिल Bajaj Freedom CNG से मेल खाता है.

226 किलोमीटर तक जा सकता है टीवीएस जूपिटर सीएनजी

CNG टैंक सीट के नीचे रखा गया है. फ्यूल फिलर कैप फ्रंट एप्रन में है और CNG नोजल सीट के नीचे दिया गया है. बताया जा रहा है कि, CNG और पेट्रोल मोड में ये स्कूटर संयुक्त रूप से तकरीबन 226 किलोमीटर तक की ड्राइविंग रेंज देने में सक्षम है. CNG से पेट्रोल मोड में स्विच करने के लिए एक सिंपल सा बटन दिया गया है जिसे दबाते ही आप फ्यूल मोड को चेंज कर सकते हैं. इसे स्विच बॉक्स पर जगह दिया गया है. स्कूटर में सुरक्षा मानकों का भी है ध्यान रखा गया है और इसे कई बार टेस्ट किया गया है स्कूटर की बिल्ड क्वालिटी बेहद शानदार है.

जानिए टीवीएस जूपिटर सीएनजी के शानदार फीचर्स

TVS jupiter CNG के फीचर्स की बात करें तो जुपिटर 125 CNG में LED हेडलाइट, मोबाइल चार्जिंग पोर्ट, ऑल-इन-वन लॉक और साइड स्टैंड इंडिकेटर भी दिया गया है. इसमें कई की रीडआउट के साथ सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल दिया गया है. इसका इंजन TVS के पेटेंटेड इको-थ्रस्ट फ्यूल-इंजेक्शन और इंटेलिगो तकनीक के साथ आता है. जुपिटर 125 सीएनजी में मेटल-मैक्स बॉडी दिया गया है. टीवीएस का कहना है कि 125-सीसी कैटेगरी में इसकी सीट सब स्कूटर से  बड़ी है.

बेहद शानदार है टीवीएस जूपिटर सीएनजी की माइलेज

टीवीएस जूपिटर सीएनजी बेहद शानदार माइलेज देगा कंपनी का कहना है कि 1 लीटर सीएनजी में यह स्कूटर 84 किलोमीटर तक दौड़ेगा इसमें सीएनजी के साथ पेट्रोल की भी सुविधा है इस स्कूटर में 2 लीटर का पेट्रोल टैंक और 1.4 लीटर का सीएनजी टैंक दिया गया है सीएनजी और पेट्रोल दोनों मिलकर यह स्कूटर 226 किलोमीटर तक जा सकता है. इसलिए यह आपकी डेली कोमट के लिए बेहद शानदार रहने वाला है स्कूटर को इंडियन मिडल क्लास को ध्यान में रखते हुए बनाया गया है यह अपने सेगमेंट में आने वाले दूसरे स्कूटर जैसे एक्टिवा और हीरो सुजुकी एक्सेस इत्यादि को कड़ी टक्कर देगा.

भारतीय बाजार में कब तक अवेलेबल हो जाएगा टीवीएस जूपिटर सीएनजी जानिए

अभी टीवीएस मोटर ने इस सीएनजी स्कूटर के कॉन्सेप्ट मॉडल को ही शोकेस किया है. इसके अलावा ये अभी कॉन्सेप्ट लेवल पर ही है तो प्रोडक्शन रेडी मॉडल तक पहुचने में अभी  थोड़ा समय लग सकता है. इसके अलावा कंपनी ने अभी Jupiter CNG के लॉन्च टाइम लाइन के बारे में कोई जानकारी शेयर नहीं करी  है. लेकिन इतना तय है कि बाजार में आने के बाद ये स्कूटर धमाल मचाएगा. हालांकि कुछ मीडिया सूत्रों का कहना है कि 2025 में फेस्टिवल सीजन से पहले कंपनी टीवीएस जूपिटर सीएनजी को लांच कर देगी और यह स्कूटर बाजार में उपलब्ध होगा.

Maruti Dzire 2024: मारुति सुजुकी ने बना दी अपनी अब तक की सबसे सुरक्षित कार, मारुति डिजायर ने हासिल की 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग

IIT Baba Abhay Singh: महाकुंभ से अचानक कहाँ गायब हुए IIT बाबा आखिर क्या थी वजह, जाने उनके बारे मे सारे तथ्य

Share this article

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *