Sonipat Ridhau visfot: सोनीपत जिले के रिधाऊ गाँव मे रिहायशी इलाके में अवैध रूप से चल रही पटाखा फैक्ट्री में भयंकर विस्फोट होने के कारण दर्जनों लोगों के मारे जाने की आशंका है खबर के अनुसार सुबह 9:00 के करीब एक भयंकर जोरदार धमाका हुआ जिसकी गूंज आसपास के चार-पांच किलोमीटर तक के इलाके में सुनाई दी हादसे की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की चार गाड़ियां मौके पर पहुंची वह आग नियंत्रण पाने का प्रयास किया. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सुबह 9:00 बजे सोनीपत जिले के गांव रिधाऊ के बीचो बीच एक भयंकर विस्फोट की गूंज सुनाई दी जिसके के बाद गांव में धुएं का गुभार छा गया. धमाका इतना भयंकर था कि इसकी गूंज आसपास के गांव में भी सुनाई दी सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार यह धमाका गांव के बीचो बीच चल रही एक अवैध पटाखा फैक्ट्री में हुआ है यह पटाखा फैक्ट्री काफी लंबे समय से इस इलाके में चल रही थी हादसे में विस्फोट वाली जगह का लेंटर गिर गया. जिसके नीचे काफी लोगों के दबे होने की आशंका है. पटाखा फैक्ट्री में काफी सारा ज्वलनशील पदार्थ और पटाखों के निर्माण में इस्तेमाल होने वाली सामग्री वाली मात्रा में रखी हुई थी जिसके कारण विस्फोट के बाद भयंकर आग लग गई. आग इतनी तेज थी की कोई बचाव के लिए भी अंदर नही जा पाया. फायर ब्रिगेड के आने के बाद ही घायलो और लाशों को निकालने का काम सुरु किया गया.
अवैध रूप से रिहायसी इलाके मे चल रही थी पटाखा फैक्ट्री
यह फैक्टरी पूरी तरह से अवैध रूप से चल रही थी. अब इस बात पर भी सवाल उठ रहे है की गाँव के बीच मे आख़िर ये फैक्टरी चल कैसे रही थी ये भयानक लापरवाही आखिर कैसे हुई ये जांच का विषय है. बड़े अधिकारि भी मौके पर पहुँचे. मौके पर बड़े नेताओं का पहुँचना भी सुरु हो गया था.फैक्ट्री में जोरदार धमाके के बाद ग्रामीणों को हादसे का पता चला। ब्लास्ट से साथ लगते मकानों की दीवारों में दरारें आ गई।हादसे में कई लोगों के मारे जाने की आशंका है। सूत्रों के मुताबिक मलबे में दबे लोगों में ज़्यादातर औरतें हैं। बताया जा रहा है कि हादसे के वक्त फैक्ट्री में बहुत से लोग काम कर रहे थे। राहत और बचाव का काम जारी है और मलबे में दबे लोगों को निकालने की कोशिश की जा रही है।
हादसे का वीडियो देखें
हादसे में करीब 6 महिलाओं समेत 7 व्यक्ति बुरी तरह झुलस गए हैं। झुलसे मजदूरों को रोहतक पीजीआई रेफर किया गया है। आग गैस सिलेंडर में लीकेज के कारण लगी थी।
कुछ ही देर में आग फैल गई और उसमें काम कर रहे मजदूरों को बाहर निकलने का मौका नहीं मिला। आग लगने के बाद गांव में अफरातफरी मच गई। ग्रामीणों ने उसमें काम कर रहे लोगों को बाहर निकाला।
जांच में जुटी पुलिस ग्रामीणों के अनुसार, 3 व्यक्तियों की आग में जलने से मौत हो गई है, जबकि 5 अन्य को गंभीर हालत में रोहतक PGI ले जाया गया है। एसडीएम श्वेता सुहाग, पुलिस ACP जीत सिंह बेनीवाल व अन्य अधिकारी मौके पर पहुँच चुके है । फोरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंच गई है। एक-दो अन्य के शव भी दबे होने की आशंका जताई जा रही है। ग्रामीणों के अनुसार उनको नहीं पता था कि यहां मकान में पटाखे बनाए जा रह हैं।
घायलों में अधिकतर महिलाएं पुलिस इसके मालिक का पता लगाने का प्रयास कर रही है। घायलों में फरमान (26), इसकी पत्नी याशमीन (23), एकरा (22), सिदरा (18), असरा (21), आशी (28) व अंजली (27) शामिल है। पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है। इस हादसे में कई लोगों के मारे जाने की आशंका है। सूत्रों के मुताबिक मलबे में दबे लोगों में ज़्यादातर औरतें हैं। बताया जा रहा है कि हादसे के वक्त फैक्ट्री में बहुत से लोग काम कर रहे थे। राहत और बचाव का काम देर शाम तक जारी है और मलबे में दबे लोगों को निकालने की कोशिश की जा रही है।
फैक्टरी मालिक को हिरासत मे लिया
यह पटाखा फैक्टरी पूरी तरह से अवैध तरीके से चल रही थी घटना स्थल पर प्रशासन और पुलिस की टीमें मौके पर पहुंच गई हैं और लोगों को बचाने के लिए मदद बुलाई गई है। स्थानीय लोगों का कहना है कि फैक्ट्री अवैध तरीके से चल रही थी। पूरी जानकारी अभी नहीं मिल पाई है। फैक्टरी वेद नाम के शक्स की बताई जा रही है जिसका साथ लगता कारियाना स्टोर भी है बचाव का काम पूरा होने के बाद ही हादसे की असली वजह पता चल पाएगी।मामले की जानकारी देते हुए एसीपी जीत सिंह बेनीवाल ने बताया कि गांव के बीचों बीच स्थित वेद नाम के शख्स द्वारा अवैध रूप से चलाई जा रही थी जिसमें गैस सिलेंडर फटने से ये पूरा मकान गिर गया और भयानक आग लग गयी. बताया जा रहा है की इस मकान में मौजूद तीन की मौत हो गई. जिनकी पहचान नहीं हो पाई है. जबकि 7 गंभीर रूप से घायल हुए हैं. ये फैक्ट्री कब से चलाई जा रही थी. इसकी जांच की जा रही है. वेद को भी हिरासत में ले लिया गया है और पूछताछ की जा रही है.