Maruti Dzire 2024: मारुति सुजुकी ने बना दी अपनी अब तक की सबसे सुरक्षित कार, मारुति डिजायर ने हासिल की 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग

Maruti Dzire 2024: मारुति सुजुकी की कारें अक्सर अपनी शानदार माइलेज के लिए जानी जाती हैं परंतु आजकल मारुति सुज़ुकी की कारों को लेकर अक्सर लोगों मे सेफ्टी को लेकर चिंता देखी जाती है। मारुति सुजुकी अब लोगों की चिंता को भी दूर करते हुए अपनी अब तक की शानदार और सेफेस्ट कर लेकर आई है मारुति सुजुकी ने अपनी मारुति स्विफ्ट डिजायर 2024 का फेसलिफ्ट वर्जन लॉन्च किया है। मारुति की इस कर ने फाइव स्टार सेफ्टी रेटिंग प्राप्त की है और चाइल्ड सेफ्टी में इसने 3 स्टार रेटिंग हासिल की है आईए जानते हैं इस शानदार कर के अन्य फीचर्स के बारे में।

मारुति सुजुकी ने अपनी नई कर डिजायर फेसलिफ्ट 2024 को लांच कर दिया है इस कर को मारुति ने शानदार लुक शानदार माइलेज और फाइव स्टार सेफ्टी रेटिंग के साथ मार्केट में उतारा है। मारुति की ग्रैंड विटारा और एस-क्रॉस के बाद यह सबसे सेफ कर मानी जा रही है जिसने ग्लोबल एंड कैप में फाइव स्टार सेफ्टी रेटिंग हासिल की है। अक्सर मारुति सुजुकी की कारों को लेकर  लोगों में सेफ्टी को लेकर अक्सर चिंता देखी जाती है। लेकिन अब मारुति ने इस चिंता को दूर कर दिया है। हालांकि मारुति ने पहले भी ग्रैंड विटारा और एस-क्रॉस जैसी बेहतरीन एसयूवी बनाई है। जो सेफ्टी योर माइलेज पर रिलायबिलिटी सभी मानकों पर खरी उतरी है। अब सिडान कारों के सेगमेंट में भी मारुति ने 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग के साथ डिजायर को उतार कर मार्केट में तहलका मचा दिया है। गाड़ी को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर काफी पसंद किया जा रहा है।

11 नवंबर को भारत में लॉन्च हो गई मारुति डिजायर

मारुति सुजुकी की डिजायर को 11 नवंबर को भारत में लॉन्च कर दिया गया है इसी के साथ गाड़ी की बुकिंग भी शुरू हो गई है लोग मारुति डिजायर को काफी पसंद कर रहे हैं काफी लोग इसकी एडवांस बुकिंग करवा रहे है। बड़ी मात्रा में लोग डिजायर की टेस्ट राइड भी बुक कर रहे हैं। सेफ्टी के मामले में मारुति की यह नई कर पूरी तरह से टाटा स्कोडा हुंडई जैसे ब्रांड को टक्कर दे रही है मारुति ने इसकी मैन्युफैक्चरिंग में फ्रेम्स वगैरा की मजबूती पर काफी ध्यान दिया है जो दिख भी रहा है जब इस कर का क्रैश टेस्ट किया गया तो एडल्ट सेफ्टी में इसने फाइव स्टार रेटिंग हासिल की वही चाइल्ड सेफ्टी की बात करें तो उसमें इस कार्य ने 3 स्टार रेटिंग हासिल की है जो कि अपने सेगमेंट में शानदार मानी जाती है।

दिखने में कैसी है मारुति की नई डिजायर

मजबूती और शानदार माइलेज के साथ इस कर के लुक्स पर भी मारुति ने काफी ध्यान दिया है यह पहले वाली डिजायर से बिल्कुल अलग है सोशल मीडिया पर लोग इसके लुक्स की तुलना ऑडी के साथ कर रहे हैं। कंपनी ने कर के अंदरूनी और बाहरी डिजाइन पर काफी ध्यान दिया है। मारुति ने इस कर में एक बड़ी ग्रिल क्रोम फिनिशिंग के साथ और रेगुलर एलईडी हेडलाइट का उपयोग किया है। इस गाड़ी में बेहद स्टाइलिश फोग लैंप और गाड़ी के बैक साइड में Y शेप एलइडी टेल लाइट्स शानदार क्रोम फिनिशिंग के साथ दी गई है। इस गाड़ी का व्हीलबेस 2450 MM का रखा गया है। और गाड़ी का ग्राउंड क्लीयरेंस भी 163 mm का रखा गया है। जो अपने सेगमेंट में बेहतरीन है। शानदार फीचर्स के साथ यह गाड़ी रोड पर एक दमदार प्रसेंस बनती है।

इस गाड़ी में पेट्रोल के साथ-साथ सीएनजी का ऑप्शंस भी है

मारुति ने डिजायर को पेट्रोल और सीएनजी दोनों वेरिएंट्स में उतारा है पेट्रोल में यह गाड़ी मैन्युअल और एमटी दोनों ट्रांसमिशन के साथ अवेलेबल है वहीं सीएनजी में यह पेट्रोल और सीएनजी में यह गाड़ी मैन्युअल ट्रांसमिशन के साथ अवेलेबल है। भविष्य में मारुति इसे iCNG  वेरिएंट यानी सीएनजी में एमटी उतार सकती है। लेकिन फ़िल्हाल इसे सीएनजी में इसे केवल मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ लाया गया है। कंपनी के मुताबिक, एक किलो सीएनजी में ये कार 33.73 किलोमीटर का माइलेज ऑफर कर रही है। जो अपने आप में शानदार है। मारुति की नई Dzire में 1.2-लीटर, 3-सिलेंडर Z-सीरीज इंजन दिया गया है यह  पेट्रोल माॅडल में 82hp पावर और 112Nm टॉर्क, और  सीएनजी वैरिएंट्स में 70 बीएचपी पावर और 102 एनएम का टार्क जनरेट करता है। इसी के साथ परफॉर्मेंस के मामले में भी यह गाड़ी बेहद शानदार होने वाली है।

गाड़ी के अंदर उन्हें फीचर भी है बेहद शानदार

मारुति की नई  डिजायर मे शानदार इंटीरियर प्रदान किया गया है  इसके इंटीरियर में नया ड्यूल-टोन डैशबोर्ड, 9-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम Apple CarPlay/Android Auto सपोर्ट के साथ दिया गया है। सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और सिंगल-पैन इलेक्ट्रिक सनरूफ जैसे फीचर्स शामिल किये गये हैं। इसके अलावा, रियर AC वेंट्स, रियर सेंटर आर्मरेस्ट और 360-डिग्री कैमरा जैसी सुविधाएं भी दी गई हैं।

मारुति की अब तक की सबसे सुरक्षित कर है नई डिजायर 2024

मारुति की नई डिजायर मारुति द्वारा पेश की गई अब तक की सबसे सुरक्षित कार है। इसमें 4 एयर बैग्स के साथ, ABS और 360 रियर कैमरा और हिल एसिस्ट जैसे फंक्शंस प्रदान किए गए हैं। मारुति की नई डिजायर ने ग्लोबल एन कैप में इस कर का क्रैश टेस्ट भी किया है। इसके क्रैश टेस्ट के आंकड़े ग्लोबल एनसीएपी Global NCAP द्वारा जारी ही किए गए हैं। मारुति की नई Dzire ने Global NCAP क्रैश टेस्ट में एडल्ट प्रोटेक्शन में 5-स्टार और चाइल्ड प्रोटेक्शन में 4-स्टार रेटिंग हासिल की है और  टेस्ट में Dzire ने एडल्ट प्रोटेक्शन के लिए 34 में से 31.24 और चाइल्ड प्रोटेक्शन के लिए 42 में से 39.20 अंक प्राप्त किए हैं। मारुति की नई डिजायर मारुति द्वारा पेश की गई सबसे पहले कर है जिसने फाइव स्टार सेफ्टी रेटिंग हासिल किए हैं इस कार को लोगों द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है और यह मार्केट में लोगों को बेहद पसंद आने वाली है। ड्राइवर और यात्री के लिए सुरक्षा के लिहाज से इस गाड़ी मे अच्छी सुरक्षा का दावा किया गया है, और साइड इम्पैक्ट टेस्ट में भी अच्छे परिणाम सामने आए हैं।

बेहतरीन सुरक्षा और शानदार फीचर्स के साथ गाड़ी की कीमत भी शानदार

मारुति की नई डिजायर 2024 की कीमतें भी शानदार है इस गाड़ी को 6 लाख से लेकर 9 लाख तक के प्राइस सेगमेंट में रखा गया है। इसके अलग-अलग वेरिएंट की कीमतें अलग-अलग हो सकती हैं इस गाड़ी का बेस वेरिएंट 6 लाख एक्स शोरूम प्राइस वही 9 लाख टॉप वैरियंट का एक्स शोरूम प्राइस रखा गया है इसमें आरटीओ इंश्योरेंस की कीमत जोड़कर on road कीमत एक से डेढ़ लाख तक और बढ़ सकती है।

US election 2024: अबकी बार अमेरिका में किसकी सरकार, डोनाल्ड ट्रंप या कमला हैरिस किसके सर सजेगा ताज?

Share this article

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *