Lawrence Bishnoi: राजधानी क्षेत्र में बढ़ती गंगवार की घटनाओं को लेकर दिल्ली पुलिस ने लॉरेंस बिश्नोई के गैंग पर शिकंजा कसा है दिल्ली पुलिस ने लॉरेंस के खास हाशिम बाबा पर मकोका लगाया है. गैंगस्टर हाशिम बाबा एक दर्जन से अधिक हत्या और डकैती की वारदातों में शामिल रहा है.
राजधानी दिल्ली और आसपास के क्षेत्र में अपराधी घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही है आए दिन हत्या डकैती गोलीबारी की वारदातों की खबरें आती रहती हैं. इनमें ज्यादातर घटनाओं के तार लॉरेंस बिश्नोई गैंग के साथ जुड़ रहे हैं Lawrence Bishnoi गैंग लगभग पूरे भारत में सक्रिय हो चुका है यह कई राज्यों की पुलिस के लिए चुनौती बनता जा रहा है अभी 2 दिन पहले ही हरियाणा के रोहतक में हुई गोलीबारी मे तीन लोगों की हत्या कर दी गई. इस वारदात के तार भी लॉरेंस बिश्नोई गैंग के साथ जुड़ रहे हैं. उसे वारदात की जिम्मेवारी सोशल मीडिया पर गैंगस्टर राहुल बाबा ने ली है जो लॉरेंस बिश्नोई का करीबी रहा है. लॉरेंस गैंग पुलिस के लिए चुनौती बन गया है. अभी दिल्ली पुलिस ने लॉरेंस के खास गुर्गे हासिम बाबा पर मकोका लगाया है. गैंगस्टर हासिम बाबा एक दर्जन से अधिक हत्या और डकैती की वारदातें कर चुका है 2020 में एक जिम संचालक की हत्या में इसका नाम आ चुका है. पिछले दिनों से इस गैंग की गतिविधियां राजधानी क्षेत्र में काफी बढ़ गई है जिसे लेकर दिल्ली पुलिस ने गैंग के खिलाफ शक्ति बरसते हुए इन पर मकोका का लगा दिया है.
दिल्ली पुलिस की गिरफ्त में है गैंगस्टर हाशिम बाबा
गैंगस्टर हासिम बाबा फिलहाल दिल्ली पुलिस की गिरफ्त में है लेकिन इस गैंग के गुर्गे अभी भी राजधानियां क्षेत्र में सक्रिय हैं जो इसके इशारे पर वारदातों को अंजाम दे रहे हैं. यह गैंग राजधानी और उसके आसपास के क्षेत्र में अवैध वसूली हत्या डकैती और फर्जी पासपोर्ट बनाने जैसे मामलों में शमिल है. इसके अलावा यह राजधानी के आसपास के क्षेत्र में अवैध हथियारों की तस्करी भी करते हैं. यह गैंग लॉरेंस बिश्नोई के इशारे पर काम करता है इस गैंग का संबंध राजस्थान हरियाणा पंजाब और उत्तर प्रदेश के अनेक छोटे गंगन से भी है यह उनका हथियार सप्लाई करते हैं तथा बदले में वह भी उनके लिए वारदात को अंजाम देते हैं.
पंजाबी गायक सिद्धू मूसे वाला की हत्या और सलमान खान को धमकी देने में भी लॉरेंस बिश्नोई गैंग का नाम
प्रसिद्ध पंजाबी गायक सिद्धूमूसे वाला की हत्या में भी लॉरेंस बिश्नोई गैंग का नाम आया था और पिछले दिनों सलमान खान के घर पर हुई फायरिंग में भी लॉरेंस बिश्नोई गैंग का नाम आया था. लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने सलमान खान को जान से मारने की धमकी दे रखी है इसके बाद मुंबई पुलिस ने एक्टर को जेड प्लस सिक्योरिटी प्रदान की हुई है. इसके अलावा लॉरेंस बिश्नोई गैंग में सभी पंजाबी सेलिब्रिटी को धमकी दे रखी है की जो भी सलमान खान के साथ काम करेगा उसे बक्शा नहीं जाएगा. पुलिस इन सभी मामलों की जांच कर रही है. इसी प्रक्रिया के चलते दिल्ली पुलिस में गैंगस्टर हाशिम बाबा और उसके साथ 8 साथियों पर मकोका लगाया है. ताकि इनकी वारदातों पर लगाम लगाई जा सके.पुलिस सूत्रों के मुताबिक हाशिम बाबा और उसके गैंग में शामिल बदमाशों पर भी मकोका के तहत मामला दर्ज किया गया है. इसमें राशिद केबलवाला, सचिन गोलू, सोहेल, शाहरुख जैसे बदमाशों के भी नाम शामिल हैं. ये सभी हाशिम बाबा गैंग के लिए काफी समय से आपराधिक गतिविधियों को अंजाम दे रहे थे.
क्या है मकोका
मकोका कानून अपराधिक गतिविधियों पर लगाम लगाने के लिए महाराष्ट्र सरकार द्वारा बनाया गया था महाराष्ट्र कंट्रोल ऑफ ऑर्गेनाइज़्ड क्राइम एक्ट ,मकोका अपराधियों के लिए बनाया एक कानून है जिसका मकसद ऑर्गेनाइज्ड क्राइम और अंडरवर्ल्ड अपराधों को रोकना होता है. इस कानून को अपराधियों पर लगाम लगाने के लिए 1999 में महाराष्ट्र सरकार द्वारा बनाया था. इसे साल 2002 में दिल्ली सरकार ने भी इसे लागू कर दिया था. अभी तक यह है कानून काफी खतरनाक अपराधियों के खिलाफ लगाया जा चुका है.
2 thoughts on “Lawrence Bishnoi: लॉरेंस बिश्नोई के खाश गुर्गे हाशिम बाबा पर दिल्ली पुलिस ने लगाया मकोका”