Krishna Gahlawat BJP: हरियाणा विधानसभा की राई हल्के में भाजपा प्रत्याशी कृष्णा गहलोत को भारी जन समर्थन मिल रहा है इनके सभी चुनावी कार्यक्रमों में भारी भीड़ उमड़ रही है कृष्णा गहलावत का कहना है कि वह राई हल्के के विकास के लिए 24 घंटे हर समय तत्पर रहेगी.
पूरे हरियाणा प्रदेश मे विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार जोर शोर से चल रहा है सभी प्रत्याशी अपने-अपने विधानसभा क्षेत्र में जोर-जोर से अपने पक्ष में चुनावी प्रचार के लिए जुटे हुए हैं. सोनीपत जिले के राय विधानसभा क्षेत्र में श्रीमती कृष्णा गहलोत जो भारतीय जनता पार्टी की प्रत्याशी हैं उनका प्रचार भी पूरे जोर शोर से चल रहा है. श्रीमती कृष्णा गहलावत को उनकी चुनावी जनसभाओं में भारी जन समर्थन मिल रहा है उनके सभी कार्यक्रमों में भारी जनसमूह उमड़ रहा है. कृष्णा गहलोत का कहना है कि उन्होंने किसी विपणन बोर्ड की अध्यक्ष रहते हुए राई हल्के में अनेक विकास कार्य करवाए हैं. उन्होंने एक गांव से दूसरे गांव को जोड़ने वाले सभी कच्चे रास्तों को पक्की सड़क का रूप देते हुए सेकड़ो सड़को का निर्माण करवाया है. इसके अलावा उन्होंने कई शिक्षण संस्थान और चिकित्सा संस्थानों में भी अपना सहयोग दिया है. श्रीमती कृष्णा गहलोत का कहना है कि अगर उन्हें जनता का सहयोग मिला तो बहरीन हलके के विकास मे कोई कसर नहीं छोड़ेंगे. उन्होंने कहा कि अगर वह विधायक बने राई हलके के विकास के लिए हर समय 24 घंटे उपलब्ध रहेगी.
आज श्रीमती कृष्णा गहलावत के 6 सफ़ल कार्यक्रम हुए
आज श्रीमती कृष्णा के अलावा के 6 सफल कार्यक्रम हुए. जिनमें पयाउ , कुंडली , झुंडपुर, लिबासपुर, टांडा, eldeco सोसाइटी में सफल कार्यक्रम हुए. जिम्मेदारी मात्रा में जन समूह कृष्ण के अलावा उसके विचार सुनने के लिए उपस्थित रहा. कृष्णा गहलोत का राई हल्के से काफी पुराना नाता रहा है वह 2014 में भी यंहा से चुनाव लड़ चुकी है. तब वह केवल मामूली अंतर से चुनाव हारी थी. परंतु अब उनके समर्थकों का कहना है कि जिस तरह से श्रीमती कृष्णा गहलोत को जन समर्थन मिल रहा है उसे उनकी जीत सुनिश्चित है.
कांग्रेस के बाकियों से भी पहुंचेगी बीजेपी को फायदा
बाकी प्रदेश की तरह टिकट की चाह रखने वाले बागी प्रत्याशियों का कृष्णा गहलावत को भी फायदा पहुंचेगा. पिछले दिनों ही कांग्रेस के पूर्व विधायक और दिग्गज कांग्रेसी नेता जातीर्थ दहिया कांग्रेस पार्टी को अलविदा कह चुके हैं इसे अब पूरी उम्मीद है कि वह अपने समर्थकों को कृष्णा गहलोत के समर्थन में मतदान करने के लिए अपील करेंगे. उन्होंने कांग्रेस पार्टी आला कमान पर टिकट वितरण में पक्षपात करने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने योग्य उम्मीदवारों को टिकट न देकर अपना भारी नुकसान किया है. जिसका खामियाजा विधानसभा चुनाव में पार्टी को उठाना पड़ेगा.
कांग्रेस के दिग्गज नेता जसपाल अंतिल भी छोड़ चुके पार्टी
राई हल्के के खेवरा गांव से आने वाले कांग्रेस के दिग्गज नेता जसपाल अंतिल भी कांग्रेस पार्टी को अलविदा कह चुके हैं. उन्होंने भी मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा पर टिकट वितरण में पक्षपात के आरोप लगाए हैं जसपाल अंतिम ने कहा कि उन्होंने पार्टी के लिए अपनी जमीन तक बेच डाली तथा टिकट वितरण में उनके साथ भरी पक्षपात हुआ है. उनका कहना था कि कांग्रेस पार्टी में मेहनती उम्मीदवारों की कोई कदर नहीं है इसलिए वह पार्टी छोड़ रहे हैं. अब क्यास लगाए जा रहे हैं कि जसपाल अंतिल अपने समर्थको को कृष्ण गहनावत के पक्ष में मतदान करने का इशारा कर सकते हैं जिससे कृष्णा गहनावत को काफी फायदा हो सकता है.
CM योगी से लेकर राजस्थान के CM भजनलाल शर्मा तक कर चुके हैं कृष्ण गहलावत के पक्ष में जनसभाएं
राई हल्के में कृष्णा गहलोत के पक्ष में उत्तर प्रदेश के सीएम योगी राजस्थान के CM भजनलाल शर्मा की जनसभा कर चुके हैं. अपनी जनसभा में उन्होंने कृष्ण गहलावत के पक्ष में मतदान की अपील की. उन्होंने कहा कि अगर हरियाणा में भाजपा की सरकार बनी तो श्रीमती कृष्णा गहलावत का मंत्री बनना निश्चित है और और इससे राई हल्के के विकास को गति मिलेगी. उन्होंने जन समूह से अपील की की सभी बढ़-चढ़कर बीजेपी के पक्ष में मतदान करें.
कृष्णा गहलावत के कार्यक्रम में वोट की अपील के लिए पहुंचेंगे प्रसिद्ध भोजपुरी गायक व एक्टर निरहुआ और प्रसिद्ध हरियाणवी सिंगर मासूम शर्मा
श्रीमती कृष्णा गहलोत के लिए वोट की अपील करने के लिए राई हलके के कुंडली मे भोजपुरी एक्टर निरहुआ और हरियाणवी सिंगर मासूम शर्मा पहुंच रहे हैं यह दोनों दिग्गज कलाकार अपने गायन के द्वारा कृष्णा गहलोत जी के पक्ष में मतदान की अपील करेंगे. श्रीमती कृष्णा गहलावत की टीम द्वारा बताया गया कि कल पूर्व सांसद भोजपुरी प्रसिद्ध गायक व कलाकार श्री दिनेश लाल यादव जी (निरहुआ) और हरियाणा के प्रसिद्ध गायक श्री मासूम शर्मा जी कल दिनांक 29 सितंबर 2024 रविवार समय साँय 4 बजे कुंडली पहुंच कर एक विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे। राई हल्के के सभी मतदाताओं से निवेदन है कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में वहाँ पहुंच कर अपने लोकप्रिय गायकों को सुनें और हरियाणा में एक बार फिर से भाजपा का कमल खिलाने का काम करें।
क्या कहता है राई विधानसभा का गणित
राई, विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र, हरियाणा
वर्तमान विधायक मोहन लाल बड़ौली, भाजपा (2662 वोटों से जीत)
कुल वोटर-198792 पुरुष-106936 महिला-91856
कृष्णा गहलावत, भाजपा उम्मीदवार
- उम्र-72 साल
- शिक्षा-पीजी
- करियर-पूर्व मंत्री हैं। साल 2014 के विधानसभा चुनाव में हार गई थीं। भाजपा ने प्रदेशाध्यक्ष उतारा है।
जयभगवान आंतिल, कांग्रेस उम्मीदवार
- उम्र-42 साल
- शिक्षा-12वीं पास
- करियर-जयभगवान आंतिल बारहा के प्रधान हैं। मां सरपंच रही हैं।
राई सीट पर छह बार कांग्रेस जीती। साल 2019 में पहली बार भाजपा ने जीत दर्ज की। इस बार जिस तरह से श्रीमती कृष्णा गहलावत को जन समर्थन मिल रहा है उसे यहां अबकी बार भी यंहा बीजेपी मजबूत दिखाई दे रही है.
One thought on “Krishna Gahlawat BJP: भाजपा प्रत्याशी कृष्णा गहलोत को मिल रहा भरपूर जनसमर्थंन”