HARYANA NIKAY CHUNAV RESULT: हरियाणा नगर निगम चुनाव में कांग्रेस का सुपड़ा साफ़, 9 निगमों में जीती BJP

Haryana Nikay Chunav  Result: हरियाणा में नगर निकाय और नगर निगम चुनाव में BJP की जीत हुई है. यहां पर कांग्रेस का पूरी तरह से सूपड़ा साफ हो गया है. 10 नगर निगमों में 9 पर मेयर चुनाव भाजपा जीती. पानीपत, हिसार, गुरुग्राम, फरीदाबाद, अंबाला, सोनीपत और करनाल और रोहतक में भाजपा जीत गई है.

हरियाणा में नगर निगम चुनाव के नतीजे आ गए हैं. बुधवार को 10 नगर निगमों के लिए गिनती हुई और भाजपा ने कांग्रेस का सूपड़ा साफ कर दिया. यहां पर भाजपा ने 9-0 से कांग्रेस को हराया. मानेसर निगम चुनाव आजाद प्रत्याशी ने जीता. भाजपा की जीत से वर्कर से लेकर सीएम नायब सिंह सैनी खुश हैं. वहीं, हुड्डा ने हार मानी और कहा कि वह चुनाव में गए ही नहीं थे. सीएम नायब सिंह सैनी ने चंडीगढ़ में जीत का जश्न मनाया है.दरअसल, हरियाणा में 2 मार्च को हुए नगर निकाय चुनाव के लिए वोट डाले गए थे, जिसमें 51 लाख वोटर थे. हालांकि, 46 फीसदी वोटिंग हुई थी. इस बार 7 नगर निगमों- गुरुग्राम, मानेसर, फरीदाबाद, हिसार, रोहतक, करनाल और यमुनानगर- के महापौर और वार्ड सदस्यों के लिए वोटिंग हुई थी. उधर, अंबाला और सोनीपत नगर निगमों के महापौर पद के लिए भी उपचुनाव हुए थे.

गौरतलब है कि इस बार कांग्रेस और भाजपा ने पार्टी सिंबल पर चुनाव लड़ा था और ईवीएम के जरिये चुनाव हुए थे. 10 नगर निगम सीटों पर भाजपा ने 9 में बाजी मारी है. सीएम नायब सिंह सैनी ने कहा कि ये जीत जनता की जीत है  औऱ ये मोदी जी की गारंटी की जीत है. ये हर कार्यकर्ता की जीत है…
ये भाजपा पर भरोसे की जीत है और हरियाणा में ट्रिपल इंजन सरकार बनाने के लिए आप सभी को बहुत-बहुत बधाई!

चंडीगढ़ में विधानसभा के बाहर पार्किंग में निकाय चुनाव की जीत पर जश्न

हरियाणा में भाजपा कार्यकर्ताओं ने चंडीगढ़ में विधानसभा के बाहर पार्किंग में निकाय चुनाव की जीत पर जश्न मनाया. मुख्यमंत्री नायब सैनी भी जीत के जश्न में शामिल हुए और पूर्व विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता के नेतृत्व में सैकड़ों कार्यकर्ता विधानसभा के बाहर पहुंचे थे. निगम चुनाव में कांग्रेस का सूपड़ा साफ हो गया और नौ सीटें भाजपा ने जीती हैं.

हुड्डा के गढ़ रोहतक में भी कांग्रेस हो गई साफ

हरियाणा निकाय चुनाव और नगर निगम चुनाव में भाजपा ने हुड्डा के गढ़ रोहतक में भी जीत का परचम लहराया है. यहां पर मेयर चुनाव में भाजपा की जीत हुई है. हुड्डा ने रिजल्ट को लेकर कहा कि वह इन चुनावों में उतरे ही नहीं थे. जब वह सीएम थे, तब भी वह चुनाव में नहीं जाते थे.हरियाणा के  सोनीपत नगर निगम मेयर उपचुनाव में भाजपा के राजीव जैन ने बड़ी जीत दर्ज की है. नगर निगम मेयर उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी राजीव जैन ने कांग्रेस प्रत्याशी कमल दीवान को 34,766 वोटों के बड़े अंतर से हराकर जीत दर्ज की. ऐसे में राजीव जैन (भाजपा) विजेता बने हैं और कमल दीवान (कांग्रेस) की 34,766 वोट से हार हुई है.

करनाल की तीसरी बार मेयर बनी रेणु बाला

हरियाणा के करनाल में नगर निगम चुनाव में भाजपा की मेयर प्रत्याशी रेनू बाला गुप्ता ने 25359 वोटों से जीत हासिल की. करनाल में भाजपा ने कुल 15 वार्ड जीते हैं, जबकि बाकी वार्डों में आजाद प्रत्याशी विजयी रहे. नीलोखेड़ी में भी नगर पालिका चुनाव में भाजपा प्रत्याशी की जीत हुई, वहीं असंध में भी भाजपा प्रत्याशी ने नगर पालिका चुनाव में जीत दर्ज की. इंद्री में आजाद प्रत्याशी की जीत के बाद जश्न का माहौल बन गया और सभी ने अपनी जीत के लिए जनता का धन्यवाद किया. मेयर रेनू बाला गुप्ता ने कहा, “मैं करनाल की जनता का धन्यवादकरती हूं कि उन्होंने तीसरी बार कमल खिलाया.” आपको बता दें कि रेनू बाला गुप्ता करनाल की लगातार तीसरी बार मेयर चुनी गई हैं. इस बार करनाल में कुल 15 भाजपा प्रत्याशियों ने अलग-अलग वार्डों में जीत दर्ज की है.

करनाल पार्षद चुनाव के नतीजे इस प्रकार हैं:
वार्ड-1: सुदेश रानी, भाजपा, जीत
वार्ड-2: बेबी पाल, भाजपा, जीत
वार्ड-3: पप्पू लाठर, आजाद, जीत
वार्ड-4: भूपेंद्र नौतना, भाजपा, जीत
वार्ड-5: सुभाष चंद कंबोज, भाजपा, जीत
वार्ड-6: अंकित तीतोरिया, आजाद, जीत
वार्ड-7: जोगिंदर शर्मा, भाजपा, जीत
वार्ड-8: संकल्प भंडारी, भाजपा

वार्ड-9: सुजाता अरोड़ा, भाजपा, जीत
वार्ड-10: आयशा कुमारी, आजाद, जीत
वार्ड-11: संजीव मेहता, भाजपा, जीत
वार्ड-12: मोनिका गर्ग, भाजपा, जीत
वार्ड-13: ईश गुलाटी, आजाद, जीत
वार्ड-14: अमृत लाल जोशी, भाजपा, जीत
वार्ड-15: प्रियंका सैनी, आजाद, जीत
वार्ड-16: रानी धानक, भाजपा, जीत
वार्ड-17: ममता सैनी, भाजपा, जीत
वार्ड-18: हरजीत सिंह लाडी, भाजपा, जीत
वार्ड-19: राजेश अग्गी, भाजपा, जीत
वार्ड-20: सुधीर यादव, भाजपा, जीत
रेनू बाला गुप्ता ने अपनी जीत पर खुशी जाहिर करते हुए कहा, “मैं करनाल की जनता का धन्यवाद करती हूं कि उन्होंने मुझे तीसरी बार मेयर चुना.”

 

हरियाणा निकाय चुनाव रिजल्ट लाइवः हरियाणा के गुरुग्राम में नगर निगम चुनाव के नतीजे.

1 सुंदर सिंह बीजेपी
2 ज्योत्सना विपिन यादव बीजेपी
3 राकेश यादव, निर्दलीय
4 प्रदीप कुमार कदम,निर्दलीय
5 राम अवतार राणा,जेजेपी
6
7 दिनेश दहिया, निर्दलीय
8 नरेश कटारिया बीजेपी
9 अवनीश राघव,निर्दलीय
10 महाबीर,निर्दलीय
11 कुलदीप यादव,बीजेपी
12 रुचि,निर्दलीय
13 पवन कुमार, बीजेपी
14 प्रथमचंद्र वशिष्ट,बीजेपी
15 भारती हरसाना,बीजेपी?
16
17
18
19 राज सिंह अमित बीजेपी
20 नारायण भड़ाना, बीजेपी
21 सोनिया यादव,बीजेपी
22 विकास यादव,बीजेपी ?
23 कुणाल यादव,निर्दलीय
24 आरती यादव,बीजेपी
25 अनूप कुमार बीजेपी
26 सुनीता रानी,बीजेपी
27 आशीष गुप्ता, बीजेपी
28
29 उषा जितेंद्र वर्मा,बीजेपी
30
31 दिलीप साहनी बीजेपी
32विजय परमार,बीजेपी
33 सारिका भारद्वाज,निर्दलीय
34 सुरेखा,बीजेपी
35 परमिंदर कटारिया,निर्दलीय
36 रेखा,बीजेपी

थानेसर नगर परिषद से भाजपा प्रत्याशी माफ़ी देवी 32577 मतों से जीती

हरियाणा निकाय चुनाव रिजल्ट लाइवःकुरुक्षेत्र में थानेसर नगर परिषद से भाजपा प्रत्याशी माफ़ी देवी 32577 मतों से जीती. थानेसर के पूर्व मंत्री व पूर्व विधायक सुभाष सुधा ने कहा कि आज थानेसर की जनता ने दिखा दिया है और बहुत बड़ा आशीर्वाद थानेसर की जनता ने नगर परिषद अध्यक्ष पद की उम्मीदवार माफी ढांडा को दिया है. पूर्व मंत्री सुभाष सुधा ने कहा कि अब मिलकर सीएम सिटी कुरुक्षेत्र का विकास करवाया जाएगा.उन्होंने थानेसर से विधायक अशोक अरोड़ा पर आरोप लगाते हुए कहा कि उनके तमाम मुद्दों को लेकर मामला हाई कोर्ट में है और हाईकोर्ट उनके कारनामों की सजा देगी. भाजपा से नगर परिषद अध्यक्ष पद की नवनिर्वाचित नेता माफी ढांडा ने कहा कि मैं थानेसर की जनता का धन्यवाद करती हूं.

हरियाणा निकाय चुनाव रिजल्ट लाइवः पानीपत नगर निगम वोटों की गिनती पूरी हो गई है और BJP मेयर उम्मीदवार कोमल सैनी ने जीत दर्ज की. उन्होंने कांग्रेस की सविता गर्ग को 1 लाख 23170 वोटों के अंतर से हराया है. वहीं 23 वार्डों में BJP और 3 वार्डों में निर्दलीय ने चुनाव जीता है. बीजेपी की मेयर प्रत्याशी कोमल सैनी को 162075वोट मिले जबकि कांग्रेस प्रत्याशी सविता गर्ग को 38905वोट मिले, आम आदमी पार्टी प्रत्याशी प्रितपाल खेडा को 46864 वोट मिले वही आजाद उम्मीदवार केवल सिंह को 7295 वोट मिले. BJP की मेयर उम्मीदवार कोमल सैनी जीत हासिल कर पहले स्थान पर रही कांग्रेस प्रतयाशी दूसरे स्थान पर रही आजाद उम्मीदवार केवल सिंह तीसरे स्थान पर रहेजबकि आम आदमी पार्टी चौथे स्थान पर रही.

पानीपत निगम के वार्ड-1 से बीजेपी उम्मीदवार अनीता जीती.
वार्ड-2 से बीजेपी की काजल शर्मा जीत गई है. वह शिक्षा मंत्री महिपाल के PA अनिल शर्मा की पत्नी हैं।
वार्ड 3 से BJP प्रत्याशी अनिल बजाज ने जीत हासिल की.
वार्ड-4 से BJP की बागी निर्दलीय उम्मीदवार अंजली शर्मा 1224 वोटों से जीती हैं.
वार्ड-5 से बीजेपी के जयदीप अरोड़ा जीते हैं.
वार्ड 6 से बीजेपी की कोमल पांचाल 450 वोटों से जीतीं.
वार्ड 7 से पंचायत मंत्री कृष्ण लाल पंवार के जीजा बीजेपी के अशोक कटारिया तीसरीजीते.
वार्ड 8 से पूर्व मेयर सुरेश वर्मा की पत्नी सरोज वर्मा निर्दलीय जीती.
वार्ड 9 से बीजेपी के नवल जिंदल जीते.
वार्ड 10 से बीजेपी के कमल अरोड़ा जीते
वार्ड 11 से बीजेपी की अंजना गुर्जर जीती.
वार्ड 12 बीजेपी से अश्वनी संधू की जीत.
वार्ड 13 से बीजेपी सर्वेश शर्मा की जीत.
वार्ड 14 से बीजेपी बिट्टू प्रजापति की जीत.
वार्ड 15 से बीजेपी अमित नारंग की जीत.
वार्ड 16 से बीजेपी से अन्नू शर्मा की जीत.
वार्ड 17 से बीजेपी की रजनी सुरेंद्र गर्ग की जीत.
वार्ड 18 से निर्दलीय उम्मीदवार बबलू जीते
वार्ड 19 से बीजेपी की नेहा शर्मा जीती.
वार्ड 20 से पूर्व सांसद संजय भाटिया के जीजा बीजेपी से तरुण गांधी जीते

वार्ड 21 से बीजेपी के संजीव दहिया जीते.
वार्ड 22 से बीजेपी के रॉकी गहलोत जीते.
वार्ड 23 से बीजेपी के अनिल मदान जीते.
वार्ड 24 से बीजेपी की सांची तनेजा जीती.
वार्ड 25 से बीजेपी की मनजीत कौर लगातार दूसरी बार जीती.
वार्ड 26 से बीजेपी जिला अध्यक्ष की पत्नी कुसुम भट्ट जीती

भूपेंद्र सिंह हुड्डा के गढ़ में हारी कांग्रेस, भाजपा की जीत

हरियाणा के रोहतक में नगर निगम मेयर के चुनाव में भाजपा ने कांग्रेस को करारी मात दी. यहां पर भाजपा के मेयर प्रत्याशी रामअवतार वाल्मीकि ने कांग्रेस प्रत्याशी सूरजमल किलोई को 45 हजार 191 हजार वोटों से हराया. जाट बाहुल्य इलाके में भाजपा के मेयर प्रत्याशी भारी पड़े. नॉन जाट बाहुल्य वार्डों में तो कांग्रेस को करारी हार मिली है. 13 राउंड चली मतगणना में कांग्रेस भाजपा को एक भी राउंड में नहीं हरा सकी. गौरतलब है कि यह हरियाणा के पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा का जिला है.हरियाणा निकाय चुनाव रिजल्ट लाइवः रोहतक नगर निगम में मेयर बने भाजपा के राम अवतार वाल्मीकि
कांग्रेस के सूरजमल किलोई को 45191 वोटों से हराया.
राम अवतार वाल्मीकि ने बताया सरकार की कुशल नीतियों की जीत.
संकल्प पत्र हमारे लिए है शपथ पत्र, सभी वायदे पूरे करेंगे : राम अवतार वाल्मीकि.

अंबाला छावनी निकाय चुनाव में 32 वार्डों में 25 में बीजेपी जीतीः अंबाला छावनी में चेयरमैन पद पर भी बीजेपी की स्वर्ण कौर ने 26964 वोटों से जीत दर्ज कराई. कुरुक्षेत्र-में थानेसर नगर परिषद से भाजपा प्रत्याशी माफ़ी ढांडा 32577 मतों से जीत गए हैं. जीते हुए सभी नवनिर्वाचित प्रत्याशियों को जीत का सर्टिफिकेट दिए गए हैं.

HARYANA NIKAY CHUNAV RESULT LIVE: 6 निगर निगमों में भाजपा का मेयर सीट पर कब्जा, जीत को तरसी कांग्रेस

हरियाणा निकाय चुनाव रिजल्ट लाइवः अब तक घोषित नजीतों में भाजपा ने परचम लहराया है और छह नगर निगम पर मेयर का चुनाव जीत लिया है. कांग्रेस की हालत पतली हो गई है और मेयर चुनाव में उसका खाता नहीं खुला है. हिसार, अंबाला, फरीदाबाद, गुरुग्राम, करनाल और सोनीपत में भाजपा के मेयर जीते. प्रदेश के अधिकतर निकायों में भाजपा प्रत्याशियों का दबदबा. 7 नगर निगमों में गुरुग्राम, मानेसर, फरीदाबाद, हिसार, रोहतक, करनाल और यमुनानगर में मेयर के लिए चुनाव हुआ, जबकि अंबाला और सोनीपत नगर निगमों के महापौर पद के लिए भी उपचुनाव हुए थे. 40 नगर निकायों के लिए भी नतीजे घोषित किए जा रह हैं. हिसार नगर निगम से मेयर के भाजपा प्रत्याशी प्रवीन पोपली 64456 वोटों से जीत गए है. भाजपा के प्रवीन पोपली को 96329 वोट मिले, जबकि कांग्रेस के कृष्ण सिंगला को 31843 वोट मिले हैं.

Haryana Vidhansabha 2024: कौन है भूपेंद्र सिंह हुड्डा को उनके गढ़ में चुनौती देने वाली गैंगस्टर की बीवी मंजु हुड्डा?

Haryana Election Result: हरियाणा का जाटलैंड BJP के साथ, कांग्रेस बुरी तरह हारी? जानिए कहां कौन चुनाव जीता

Aam Aadmi parti: बीजेपी कांग्रेस के विकल्प के रूप में क्या फिर खड़ी हो पाएगी आम आदमी पार्टी

Haryana Breaking: पंचायती जमीन पर कब्जा करने वालों की अब खैर नहीं, सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर हरियाणा सरकार करने जा रही बड़ी कार्रवाई

 

Share this article

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *