Haryana Election 2024: चौधरी भूपेंद्र सिंह हुड्डा के रोड शो में उमडा जन सैलाब

Haryana Election 2024: हरियाणा में विधानसभा चुनाव का जोश अपने चरम पर है तमाम पार्टियों जोर-जोर से चुनाव प्रचार में जुटी हुई है पूर्व मुख्यमंत्री चौधरी भूपेंद्र सिंह हुड्डा भी प्रदेश भर में लगातार रोड शो और जनसभाएं कर रहे हैं। आज वह इसी चरण में सोनीपत के सैदपुर राठधाना और फरमाना चौक पहुंचे।

हरियाणा विधानसभा के लिए 5 अक्टूबर को मतदान होना है इसके लिए तमाम राजनीतिक पार्टियों अपने-अपने प्रचार में जुटी हुई है एक तरफ भाजपा के लिए मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत भाजपा के तमाम बड़े नेता चुनाव प्रचार में जुटे हुए हैं वहीं दूसरी ओर कांग्रेस पार्टी में भी पूरा मुख्यमंत्री चौधरी भूपेंद्र सिंह हुड्डा कुमारी शैलजा रणदीप सुरजेवाला दीपेंद्र हुड्डा आदि तमाम बड़े नेता चुनाव प्रचार में पूरी तैयारी के साथ लगे हुए हैं।

एक तरफ दीपेंद्र सिंह हुड्डा प्रदेश भर में जनसभाएं कर रहे हैं तो वहीं दूसरी ओर उनके पिता एवं पूर्व मुख्यमंत्री चौधरी भूपेंद्र सिंह हुड्डा रोड शो के माध्यम से मतदाताओं का जोश बढ़ा रहे हैं तथा अपने पार्टी के पक्ष में मतदान की अपील कर रहे हैं इसी कड़ी में आज चौधरी भूपेंद्र सिंह हुड्डा अपना गढ़ माने जाने वाले सोनीपत जिले के विभिन्न विधानसभा क्षेत्र में रोड शो के माध्यम से पहुंचे आज वह पहले सैदपुर उसके बाद राठधना और फ़िर फरमाना चौक पहुंचे। अबकी बार हरियाणा में कांग्रेस पार्टी काफी मजबूत दिखाई दे रही है। अगर भी न्यूज चैनलों के सर्वे की बात करें तो अबकी बार हरियाणा में कांग्रेस को स्पष्ट बहुमत मिलता दिखाई दे रहा है। फरमाना चौक पर पहुंचे चौधरी भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने अपने संबोधन ने कहा की वर्तमान भाजपा सरकार से प्रदेश का हर वर्ग परेशान हो चुका है एक तरफ युवा बेरोजगारी से जूझ रहे हैं वहीं दूसरी तरफ किसान अपनी फसलों के उचित दाम ना मिलने से परेशान है। चौधरी भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि भाजपा सरकार युवाओं को पक्की नौकरी देने की बजाय उन्हें कुशल निगम बनाकर कच्ची नौकरी देकर उनके साथ भद्दा मजाक कर रही है। भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि कांग्रेस सरकार आते ही वे युवाओं को पक्का रोजगार देने का काम करेंगे तथा बुजुर्गो  को भी 6000 मासिक पेंशन देंगे। ताकि बुजुर्ग भी सभा अभियान से अपना जीवन जी सकें।

इसके अलावा चौधरी भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने महंगाई के लिए भी भाजपा सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि इस सरकार में आम आदमी का रसोई चलाना भी मुश्किल हो गया है उन्होंने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार आते ही वह रसोई गैस सिलेंडर ₹500 में उपलब्ध करवाएंगे। उन्होंने कहा इसके इलावा हरियाणा में कांग्रेस की सरकार बनते ही महिलाओं को ₹2000 मासिक सम्मान राशि दी जाएगी । उन्होंने अपने भाषण में आगे कहा कि कांग्रेस की सरकार बनते ही किसानों की सभी फसलों को MSP पर खरीदा जाएगा. उन्होंने कहा कि वर्तमान भाजपा सरकार में किसानों के साथ जैसा दुर्व्यवहार किया है उसके बदले कांग्रेस सरकार किसानों को पूरा मान सम्मान देगी। उन्होंने मतदाताओं से अपील की की हरियाणा की जनता को कांग्रेस सरकार को बढ़-चढ़कर वोट देना चाहिए ताकि प्रदेश में फिर से भाईचारा अमन चैन कायम हो सके उन्होंने कहा कि वर्तमान बीजेपी सरकार में आए दिन अपराध बढ़ रहे हैं गैंगस्टर खुले आम शहरों में घूम रहे हैं परंतु कांग्रेस की सरकार आते ही हम अपराध पर पूरी तरह से लगाम लगा देंगे।

आज चौधरी भूपेंद्र सिंह हुड्डा के फरमाना कार्यक्रम में सांसद सतपाल ब्रह्मचारी वर्तमान विधायक व प्रत्याशी जयवीर वाल्मीकि सरपंच आशीष पहलवान कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ता भोला पहलवान व अनेक गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे । फरमाना में अपना भाषण पूरा करते ही चौधरी भूपेंद्र सिंह हुड्डा गोहाना विधानसभा, क्षेत्र में रोड शो के लिए रवाना हो गए जहां वह कांग्रेस प्रत्याशी जगबीर मलिक के समर्थन में चुनावी जनसभाएं करेंगे। यहां से आगे भूपेंद्र सिंह हुड्डा का कार्यक्रम गोहाना विधानसभा क्षेत्र के गांव खानपुर और रूखी गाँव मे होगा। वही सोनीपत लोकसभा से सांसद सतपाल ब्रह्मचारी भी लगातार विधानसभा क्षेत्र में दौरे करके कांग्रेस के समर्थन में मतदान करने का प्रचार कर रहे हैं। 

Share this article

One thought on “Haryana Election 2024: चौधरी भूपेंद्र सिंह हुड्डा के रोड शो में उमडा जन सैलाब

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *