Diljit Dosanjh met PM Narendra Modi: मशुहर पंजाबी सिंगर और एक्टर दिलजीत ने आज नई दिल्ली मे PM मोदी से उनके आवास पर मुलाकात की मुलाकात के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सिंगर दलजीत की जमकर तारीफ की इस दौरान दलजीत ने उन्हें गाना भी सुनाया. पंजाबी सिंगर दिलजीत का इन दिनों वर्ल्ड टूर कार्यक्रम चल रहा है. जिसमें वह दुनिया भर में घूम कर दुनिया के सभी बड़े शहरों में अपने स्टेज शो कर रहे है.
सिंगर दिलजीत दोसांझ ने नए साल के पहले दिन ही प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात की है. इस मुलाकात की तस्वीर उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर शेयर की हैं. अपने पोस्ट में उन्होंने कहा, 2025 की शानदार शुरुआत… प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ यह बहुत ही यादगार मुलाकात रही .हमने संगीत सहित कई चीजों पर बात की है. मुलाकात के वीडियो मे सिंगर दिलजीत और PM मोदी गर्मजोशी से मिलते दिख रहे है. पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ कई दिनों से लगातार सुर्खियों में हैं। पिछले दिनों अपने कॉन्सर्ट से देश के कोने-कोने में समां बांधने वाले दिलजीत दोसांझ का अब एक नया वीडियो सामने आया है, जिसे देखने के बाद सिंगर के फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं है। नए साल के पहले दिन दिलजीत दोसांझ ने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की और इसे 2025 की शानदार शुरुआत बताया है। उन्होंने इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर शेयर किया है और अपनी खुशी का इजहार किया है।

मुलाकात के दौरान PM मोदी ने की सिंगर दिलजीत की तारीफ़
वीडियो में पीएम मोदी सिंगर की तारीफ करते हुए कहते हैं- ‘हिंदुस्तान के गांव का एक प्यारा लड़का, जब दुनिया में नाम रोशन करता है तो अच्छा लगता है। आपके परिवार ने आपका नाम दिलजीत रखा और आप लोगो के दिल जीतते ही जा रहे हैं।’ दिलजीत कहते हैं- ‘हम पढ़ते थे कि मेरा भारत महान, जब मैं घूमा पूरा भारत तो मुझे पता चला कि ये क्यों कहते हैं कि मेरा भारत महान।’ फिर पीएम मोदी ने कहा- ‘सचमुच में भारत की विशालता इसकी शक्ति है। हम एक वाइब्रेंट सोसाइटी हैं।’ दोनों के बीच लंबी बातचीत होती है और इसके बाद दिलजीत पीएम मोदी के लिए गाना भी गाते हैं और पीएम मोदी थाप देते हैं।
PM मोदी और दिलजीत की मुलाकात का वीडियो देखेंl
दिलजीत दोसांझ ने भी पीएम मोदी से मुलाकात पर जाहिर की खुशी
प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी से अपनी मुलाकात का वीडियो शेयर करते हुए दिलजीत ने अपनी खुशी जाहिर की है। उन्होंने इस मुलाकात को “एक बहुत ही यादगार बातचीत” बताया है प्रधानमंत्री ने सोशल मीडिया पर बैठक की झलकियां साझा कीं, जिसमें उनकी दिलचस्प बातचीत की भी झलक देखने को मिली। वीडियो में दिलजीत एक फूलों के गुलदस्ते के साथ एंट्री करते नजर आते हैं। पीएम मोदी को देखते ही वह सिर झुकाकर उन्हें नमस्कार करते हैं और पीएम मोदी फी ‘सत श्री अकाल’ कहते हुए सिंगर का स्वागत करते हैं।पिछले दिनों दिलजीत कई अलग-अलग वजहों से चर्चा में रहे। एक तो देशभर में उनके कॉन्सर्ट दिल लुमिनाटी की काफी चर्चा हुई, जिसके टिकट्स की बिक्री ने हर किसी को चौंका दिया। कॉन्सर्ट के दौरान दिलजीत जाने-अनजाने कई विवादों से भी घिर गए। इसके बाद एपी ढिल्लों के साथ उनकी सोशल मीडिया वॉर भी काफी चर्चा में रही। एपी ढिल्लों ने दिलजीत पर उन्हें इंस्टाग्राम पर ब्लॉक करने का आरोप लगाया था, जिसके बाद सिंगर ने अपनी सफाई में स्क्रीन शॉट शेयर किए और एपी ढिल्लों ने अपनी बात साबित करने के लिए एक के बाद एक कई स्क्रीनग्रैब शेयर किए थे. इससे पहले सिंगर दलजीत कंगना राणावत के साथ भी सोशल मीडिया पर अपनी बहस को लेकर चर्चा थे.

किसानों के आंदोलन का किया था समर्थन
2020 में जब भारत में किसान आंदोलन हुआ था तो उसे दौरान जब कंगना राणावत में किसान आंदोलन को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी जिसको लेकर दिलजीत ने कांगना राणावत को सोशल मीडिया पर करारा जवाब दिया था तब कांग्ना और दिलजीत के बीच सोशल मीडिया पर एक बहस छिड़ गयी थी.
Your Horoscope 2025: जानिए आप सबके लिए कैसा रहेगा 2025
https://www.instagram.com/reel/DESm_c9SiqU/?igsh=dHk5aGltbXhmNnRz
4 thoughts on “Diljit Dosanjh met PM Narendra Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिले सिंगर दिलजीत दोसांझ”