Baba Siddiqui Murder: बाबा सिद्धकी की मौत से पूरा मुंबई शहर दहल उठा है। बीती रात दशहरे के पटाखे के शोर के बीच बाबा सिद्दीकी की गोलियां बरसाकर हत्या कर दी गई दो गोली लगने के बाद बाबा सिद्दीकी को लीलावती अस्पताल में दाखिल कराया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया घटना के पीछे उत्तर भारत के पंजाब हरियाणा के गैंग्स का हाथ बताया जा रहा है आईए जानते हैं इसके पीछे का सच क्या है
बीते शनिवार की रात एनसीपी के बड़े नेता और महाराष्ट्र के पूर्व में मंत्री रह चुके बाबा सिद्धकी की मुंबई के बांद्रा इलाके मे गोली मारकर हत्त्या कर दी गयी। अचानक हुई इस हत्या से पूरा बॉलिवुड और मुंबई शहर दहल उठा है। गोली लगने के बाद एनसीपी नेता को मुंबई के लीलावती अस्पताल में दाखिल कराया गया था जहां पर उनसे मिलने के लिए बॉलीवुड के बड़े सितारों का ताता लगा रहा अस्पताल में दाखिल होने के बाद डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त और एक्टर सलमान खान आधी रात में ही लीलावती अस्पताल पहुंचे। बाबा सिद्दीकी की हत्या मीडिया में कई तरह के सवाल उठ रहे हैं बाबा सिद्धकी अपनी इफ्तार पार्टियों के लिए जाने जाते थे। इनके द्वारा आयोजित की जाने वाली पार्टियों में तमाम पार्टियों के बड़े नेता बॉलीवुड के सभी बड़े सितारे शामिल रहते थे जिससे उनकी पार्टियों काफी सुर्खियां बटोरती थी जब एनसीपी नेता की हत्या की गई तो यह अपने बेटे की ऑफिस से निकल रहे थे दशहरा होने के कारण चारों तरफ आतिशबाजी हो रही थी पटाखे का शोर का फायदा उठाकर बदमाशों ने इन पर गोलियां चला दी इसके बाद अस्पताल में उनकी मौत हो गई। मुंबई पुलिस क्राइम ब्रांच में तुरंत कार्रवाई करते हुए 3 में से दो हमलावरों को पकड़ लिया है जिनमें से एक हमलावर हरियाणा का बताया जा रहा है पुलिस ने शक जताया है कि इस घटनाक्रम के पीछे लॉरेंस बिश्नोई गैंग का हाथ है अब पुलिस तमाम एंगल से मामले की जांच कर रही है।
बाबा सिद्धकी सलमान की बेहद गरीबी
एनसीपी नेता बाबा सिद्धकी को सलमान खान का बेहद गरीबी माना जाता है जब कुछ साल पहले बॉलीवुड एक्टर सलमान खान और शाहरुख खान के बीच तनाव चल रहा था तो एनसीपी नेता बाबा सिद्धकी ने ही इन दोनों का समझौता कराया था। अपने घर पर आयोजित पार्टी में इन्होंने सलमान खान और शाहरुख खान को गले मिलवाया था बॉलीवुड के सभी बड़े एक्टर उनकी काफी इज्जत करते हैं अक्सर बाबा सिद्ध की बॉलीवुड के एक्टर्स के साथ देखे जाते रहे हैं। पुलिस जांच टीम ने बताया है कि कल 5 फायर किए गए थे जिनमें से तीन गोलियां एनसीपी नेता को लगी और बाकी दो गोलियां कर में फंसी रह गई।
अलग-अलग एंगल से पुलिस कर रही मामले की जांच
पुलिस इस पर जांच कर रही है बाबा सिद्दीकी की हत्या किन कारणों से की गई है। इसके पीछे बिजनेस बिज़नेस रैवलरी भी हो सकती है। और अन्य कारण भी हो सकते है। घटना में शामिल दो कातिलों को पुलिस ने पकड़ लिया है जिनमें से एक हरियाणा से बताया जा रहा है जिसका लिंक लॉरेंस बिश्नोई गैंग के साथ है।
पूरी योजना बनाकर की गई है सिद्धकी की हत्या
मुंबई क्राइम ब्रांच सूत्रों के मुताबिक आरोपियों ने पूछताछ में लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़े होने का होने दावा किया गया है। हालांकि पुलिस अभी उनके दिए गए बयान को क्रॉस वेरिफाई भी कर रही है और सूत्रों के मुताबिक तीनों आरोपी पिछले 25-30 दिनों से उस इलाके की रेकी कर रहे थे। घटना से पहले तीनों आरोपी ऑटो रिक्शा में बैठकर बांद्रा ईस्ट पहुंचे थे। सूत्रों ने बताया कि बाबा सिद्धकी पर गोली चलाने से पहले तीनों कुछ देर तक उनका वहीं इंतजार कर रहे थे। जैसे ही वह वहां पर पहुंचे उन्होंने उन पर गोलियां बरसा दी। मुंबई पुलिस ने बाबा सिद्दीकी की हत्या के मामले में दो आरोपियों को पकड़ लिया है। जबकि तीसरे आरोपी की तलाश की जा रही है। पहला आरोपी करनैल सिंह हरियाणा का रहने वाला है और धर्मराज कश्यप उत्तर प्रदेश का निवासी है।
भारी सुरक्षा के बीच रात में लीलावती अस्पताल पहुंचे सलमान और संजय दत्त
घटना के बाद कड़ी सुरक्षा के बीच एक्टर सलमान खान और संजय दत्त लीलावती अस्पताल पहुंचे एक्टर सलमान खान और संजय दत्त बाबा सिद्दीकी के बेहद करीबी माने जाते हैं। एक्टर सलमान खान के साथ बड़ी मात्रा में सुरक्षाकर्मी मौजूद थे सलमान खान वहां पर मौजूद मीडिया कर्मियों पर खफा दिखे उन्होंने उनसे तस्वीर खींचने पर नाराजगी भी जताई। किसी भी एक्टर ने मीडिया कर्मियों से बात नहीं की।
एक्टर सलमान खान की सुरक्षा बढ़ाई गई
लॉरेंस बिश्नोई गैंग द्वारा सलमान खान के घर गैलेक्सी अपार्टमेंट पर भी फायरिंग की गई थी उसके बाद से महाराष्ट्र सरकार ने सलमान खान को z प्लस सिक्योरिटी प्रदान कर रखी है बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद सलमान खान की सुरक्षा को और कड़ा कर दिया गया है एक्टर के घर के आसपास के इलाके में अतिरिक्त पुलिसकर्मियों को तैनात कर दिया गया है तथा सलमान खान के साथ मुंबई पुलिस के स्पेशल कमांडो तैनात किए गए है। एक अतिरिक टीम भी तैनात की गई है। घर के बाहर किसी को भी रुकने नहीं दिया जा रहा है। सलमान के घर के बाहर 14 अप्रैल को फायरिंग हुई थी। काफी समय से एक्टर सलमान खान को बिश्नोई गैंग द्वारा जान से मारने की धमकी दी गई है इसके बाद पुलिस ने एक्टर की सुरक्षा बढ़ा रखी है अब बाबा सिद्धकी की हत्या में भी बिश्नोई गैंग का हाथ आने के बाद पुलिस कई एंगल से मामले की जांच कर रही है। पुलिस ने बताया कि दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है और एक हमलावर फरार है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस तीसरे हमलावर की में तलाश में लगातार दबिश दे रही है। प्रारंभिक जांच में बिश्नोई गैंग के शामिल होने की संभावना है। मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच अब हर एंगल से जांच कर रही है। मुंबई पुलिस के आल्हा अधिकारियों का कहना है कि जल्दी ही घटना का खुलासा कर दिया जाएगा और आरोपी पुलिस की गिरफ्त में होंगे।
Lawrence Bishnoi: लॉरेंस बिश्नोई के खाश गुर्गे हाशिम बाबा पर दिल्ली पुलिस ने लगाया मकोका
2 thoughts on “Baba Siddiqui Murder: क्या है बाबा सिद्धकी की मौत का पूरा सच, हत्या के पीछे कौन”