Anmol Bishnoi: लारेंस बिश्नोई के भाई अनमोल बिश्नोई के अमेरिका में पकड़े जाने की पूरी कहानी का सच जानिए

Anmol Bishnoi: गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के भाई अनमोल बिश्नोई को अमेरिका में गिरफ्तार कर लिया गया है उसकी गिरफ्तारी को लेकर मीडिया में तरह-तरह की बातें हो रही है। अनमोल बिश्नोई को अमेरिका में किस वजह से गिरफ्तार किया गया है क्या उसे भारत में उसकी अपराधी गतिविधियों के कारण गिरफ्तार किया गया है या  और वजह है आईये इस मामले का पूरा सच जानते हैं।

गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के भाई अनमोल बिश्नोई को अमेरिका के कैलिफोर्निया स्टेट में US पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया है। गैंगस्टर अनमोल बिश्नोई फर्जी पासपोर्ट के सहारे अमरीका पहुंचा था शुरुआती दौर में वहां उसे अमेरिकन इमीग्रेशन एजेंसी द्वारा गिरफ्तार किया गया है। अनमोल बिश्नोई के अमेरिका में गिरफ्तार होते ही भारतीय एजेंसियां भी पूरी तरह से स्ट्रक हो गई है। भारतीय सुरक्षा एजेंसी एनआईए ने मुंबई पुलिस और दिल्ली पुलिस के साथ मिलकर अनमोल बिश्नोई के खिलाफ सभी पुख्ता सबूत इकट्ठे करने शुरू कर दिए हैं जिस के आधार पर वह अमेरिकन पुलिस के सामने अनमोल बिश्नोई के प्रत्यापन का दावा करेंगे। पुलिस के सूत्रों के अनुसार अनमोल बिश्नोई पर  मशहूर पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसे वाला और मुंबई के नेता बाबा सिद्धकी की हत्या में शामिल  होने के आरोप है इसके साथ ही गैंगस्टर अनमोल बिश्नोई पर सलमान खान के घर पर फायरिंग करवाने का भी आरोप है इसलिए अब भारतीय एजेंसियां जल्द से जल्द अनमोल बिश्नोई को भारत लाने का प्रयास कर रही है।

क्या अनमोल बिश्नोई को भारत लाया जा सकता है

अनमोल बिश्नोई फर्जी पासपोर्ट के सहारे भारत से विदेश भागा था वह दुबई यूरोप कनाडा और अमेरिका कई देशों में छिपता फिर रहा था इसके साथ ही अनमोल बिश्नोई गोल्डी बराड के साथ मिलकर लारेंस बिश्नोई के गैंग को भी लीड कर रहा था। सुनने में आ रहा है कि वह कनाडा से अमेरिका जा रहा था तो वहां पर इमीग्रेशन एजेंसी में उसे फर्जी पासपोर्ट और अवैध दस्तावेजों के साथ अमेरिका में घुसने पर गिरफ्तार कर लिया है। वहीं कुछ मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो अमेरिकन एजेंटीयों ने भारतीय अंजेसियो के कहने पर अनमोल बिश्नोई को गिरफ्तार किया है। अब सवाल यह है उठना है कि क्या भारतीय एजेंसियां अनमोल बिश्नोई को आसानी से भारत ले आएंगे दरअसल भारतीय जांच एजेंसियों को अमेरिका के सामने पुख्ता सबूत रखते होंगे की गैंगस्टर अनमोल बिश्नोई एक पेशेवर अपराधी है और यह भारत में विभिन्न वारदातों में शामिल रह चुका है उसके बाद अमेरिका की एजेंसियां उन सब सबूत पर विचार करेगी अगर उन्हें सही लगता है तो वह अनमोल बिश्नोई को भारतीय जांच एजेंसियों के हवाले कर देंगी। मुंबई पुलिस दिल्ली पुलिस और पंजाब पुलिस के आल्हा अधिकारी NIA के साथ मिलकर पुख्ता सबूत और कागजात जुटा रहे हैं इसके बाद एक टीम को पुख्ता सबूत के साथ अमेरिका भेजा जाएगा जो वहां की एजेंसियों के सामने अनमोल बिश्नोई के खिलाफ सबूत पेश करेगी और इसको भारत को सौंपने का दावा पेश करेंगे।

अमेरिका अनमोल बिश्नोई को कनाडा को भी सौंप सकता है

सूत्रों की माने तो अमेरिका अनमोल बिश्नोई को हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के मामले में कनाडा को भी सोप सकता है। क्योंकि अनमोल बिश्नोई और गोल्डी बराड पर कनाडा में हरदीप सिंह गुर्जर की हत्या के भी आप हैं इसके लिए कनाडा पुलिस भी इन्हें गिरफ्तार कर सकती है सूत्रों की माने तो अनमोल बिश्नोई इसी वजह से कनाडा से भाग कर अमेरिका में दाखिल होना चाहता था ताकि वह कनाडा पुलिस से बच सके अब सुनने में आ रहा है कि भारत से पहले अमेरिका जांच एजेंसी है उसे कनाडा पुलिस को सौंप सकती हैं उसके बाद कनाडा पुलिस अनमोल बिश्नोई से पूछताछ करेगी और उसके बाद ही उसको भारत में लाना संभव हो पाएगा।

इमिग्रेशन डिपार्टमेंट की मुस्तैदी और अनमोल बिश्नोई की एक गलती जानिए लॉरेंस के भाई के पकड़े जाने की पूरी Inside Story

यह पूरी घटना पिछले हफ्ते की है अमेरिका के कैलिफोर्निया स्टेट के लांस एंजिल्स में इमीग्रेशन डिपार्टमेंट एक व्यक्ति के कागजात चेक कर रहा था व्यक्ति के पास भारतीय पासपोर्ट था। पासपोर्ट पर व्यक्ति का नाम भानु लिखा हुआ था। वीजा और पासपोर्ट की जांच के बाद अधिकारियों ने व्यक्ति का रेफरेंस लेटर देखा। रेफरेंस लेटर में जिस कंपनी के नाम पर अनमोल बिश्नोई भानु नाम के फर्जी पासपोर्ट से अमेरिका पहुंचा था उसे पर अमेरिकन जांच एजेंसी को शक हो गया। उसके बाद जांच एजेंटीयों की पूछताछ में पूरा सच सामने आ गया कि यह शख्स बानो नहीं बल्कि गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का छोटा भाई अनमोल बिश्नोई है जो की एक वांछित अपराधी है। इमीग्रेशन एजेंसी ने इसकी सूचना तुरंत एफबीआई FBI को दी. उसके बाद FBI ने कनाडा और भारतीय जांच एजेंसियों के साथ संपर्क किया अनमोल बिश्नोई कनाडा से अमेरिका पहुंचा था और उसके पास भारतीय पासपोर्ट था। भारतीय जांच एजेंसी ने FBI को अनमोल बिश्नोई के अपराधों की डिटेल भेज दी। इसके साथ ही NIA  की जांच रिपोर्ट भी fBI को सौंप दी गई है। जिसमे Lawrence Bishnoi Anmol Bishnoi और  Goldy Barad के अपराधों का पूरा चिट्ठा मौजूद है। अब भारतीय जांच एजेंसियां जल्द ही अनमोल बिश्नोई को भारत लाने का प्रयास करेंगे लेकिन अमेरिकन जांच एजेंसी उसे भारत से पहले कनाडा को भी सौंप सकती हैं क्योंकि वह हत्या के मामले में कनाडा में भी अपराधी है।

भारत में अनमोल बिश्नोई पर 10 लाख का इनाम

अलग-अलग राज्यों में किए गए अनमोल बिश्नोई के अपराध  और एनआईए के उस डोजियर की कॉपी भी FBI को  सौंपी गई है।जिसमें उसे दस लाख रुपए का एक भगोड़ा आतंकवादी करार दिया गया है। अनमोल बिश्नोई के पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला के क़त्ल, सलमान खान के घर गैलेक्सी के बाहर शूटआउट और बाबा सिद्दीकी मर्डर केस में भूमिका की भी एफबीआई को जानकारी सौंपी गई है। इससे पहले इसी महीने की शुरुआत में मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच ने मकोका कोर्ट को ये जानकारी दी थी कि बाबा सिद्दीकी मर्डर केस के सिलसिले में अमेरिका में छिपकर बैठे अनमोल बिश्नोई की भूमिका को लेकर जांच की जा रही है।

कई मामलों में वांछित अपराधी है अनमोल बिश्नोई

पुलिस ने मकोका कोर्ट को ये भी बताया है की गैंगस्टर अनमोल बिश्नोई से पूछताछ के लिए उसे अमेरिका से डिपोर्ट कर भारत लाने का प्रयास शुरू कर दिया है। इस सिलसिले में क्राइम ब्रांच विदेश मंत्रालय, गृह मंत्रालय और भारत में इंटरपोल की नोडल एजेंसी सीबीआई से लगातार संपर्क कर रही है और अनमोल बिश्नोई के सिलसिले में तमाम जरूरी दस्तावेज भी FBI को सौंपे जा चुके हैं। जैसे ही मीडिया से कैलिफोर्निया में अनमोल बिश्नोई की गिरफ्तारी की खबर भारतीय एजेंसियों को लगी तो तुरंत  सभी राज्य की पुलिस अब अनमोल बिश्नोई की कस्टडी लेने की कोशिश में जुट गए हैं। राजस्थान पुलिस को तो कुल 32 मामलों में उसे अनमोल बिश्नोई की तलाश है।

इनमें से 9 मामलों में उसके खिलाफ अलग-अलग अदालतों से अरेस्ट वारंट भी जारी हो चुका है। राजपूत नेता सुखदेव सिंह गोगामेडी की हत्या के साथ ही पंजाब में प्रसिद्ध पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसे वाला की हत्या एनसीपी के नेता बाबा सिद्ध की हत्या सलमान खान के घर पर फायरिंग के साथ ही 50 मामलों में पुलिस को अनमोल बिश्नोई की तलाश है इस अपराधी पर हत्या और फिरौती के अनेक मामले दर्ज हैं अब उम्मीद की जा रही है कि भारतीय जांच एजेंसी अनमोल बिश्नोई को भारत लाने में कामयाब होगी और पुलिस अनमोल बिश्नोई पूछताछ में अनेक मामलों का जल्द ही खुलासा करेगी।

अनमोल बिश्नोई भी चल सकता है बचने की चाल

सूत्रों की माने तो गैंगस्टर अनमोल बिश्नोई भी भारतीय जांच एजेंसियों से बचने के लिए अमेरिका में चाल चल सकता है। वह अमेरिका में शरणार्थी बनने के लिए गुहार लगा सकता है वह जांच एजेंटीयों के सामने ऐसा दिखाने की कोशिश कर सकता है कि भारत में उसकी जान को खतरा है और वह अमेरिका में शरण मांग रहा है। भारतीय जांच एजेंसियों ने सारे सबूत अमेरिका भेज दिए हैं अब उन सबूत की जांच के आधार पर अमेरिकन जांच एजेंसियां ही यह फैसला करेंगे कि अनमोल बिश्नोई को भारत को सौप जाए या नहीं हालांकि अमेरिकन जांच एजेंसियां उसको कनाडा को भी सौंप सकती है क्योंकि वह कनाडा में भी एक हत्या के मामले में वांछित है।  कनाडा और अमेरिका की भी प्रतिरप्पन संधि है ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि अनमोल बिश्नोई को भारत से पहले कनाडा को सौप जा सकता है। एक सवाल यह है भी उठ रहा है कि अगर अमेरिका गैंगस्टर को भारत को शॉप देता है तो उसका भाई लॉरेंस बिश्नोई पहले से भारत की जेल में बंद है और वह जेल से ही अपना रैकेट चला रहा है और उनके साथी गोल्डी बराड कनाडा में बैठकर उनके गैंग को सहयोग कर रहा है। मात्र हिरासत में लेने से ही नहीं अपराधियों को सख्त सजा दिलाने से ही अपराध में कमी आ सकती है।

Lawrence Bishnoi: लॉरेंस बिश्नोई के खाश गुर्गे हाशिम बाबा पर दिल्ली पुलिस ने लगाया मकोका

Baba Siddiqui Murder: क्या है बाबा सिद्धकी की मौत का पूरा सच, हत्या के पीछे कौन

 

Share this article

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *