Samay Raina: कौन है समय रैना आख़िर कैसे इतना पॉपुलर हुआ इनका शो ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’

Samay Raina: पूरे सोशल मीडिया पर ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ शो ही छाया हुआ है. यह एक ऐसा शो है जहां जनता को हंसाने का काम किया जाता है.जैसे कपिल शर्मा शो करता है l लेकिन इस शो में बहुत ज्यादा गालियां और डबल मीनिंग बातें की जाती है जिस पर जनता हंसती है. जिस शो की बात हम कर रहे हैं वो समय रैना का ही शो है.

आजकल एक शो सोसल मीडिया पर छाया हुआ है हर कोई उस शो का दीवाना हो रखा है शो का नाम इंडियाज गॉट लेटेंट है जो एक मशहूर कॉमेडियन और सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर समय रहना के द्वारा चलाए जा रहा है यह शो आजकल युवाओं में बहुत पॉप्युलर हो चुका है हर तरफ युवा शो के बारे में बात करते हुए देखे जा सकते हैं. अगर सोशल मीडिया की फेसबुक इंस्टाग्राम इस शो  की रीलस और शॉर्ट से भरे पड़े है. समय रैना की अगर बात करें तो वही इस शो को लेकर आये है. समय रैना एक कश्मीरी स्टैंडअप कॉमेडियन हैं. सोशल मीडिया की दुनिया में इन्होने अपने दोस्तों के साथ इंफ्लूएंसर नेटवर्क का सहारा लेते हुए यूट्यूब पर शतरंज के खेल की स्ट्रीमिंग शुरू किए थे और  बाद में इन्होंने स्टैंडअप कॉमेडी करना शुरू कर दी थी. आपकी जानकारी के लिए बता दे कि ये शतरंज के खेल में काफी बेहतरीन खिलाड़ी हैं. शुरुआती पढ़ाई इन्होंने हैदराबाद से किया है लेकिन बाद में मुंबई शिफ्ट हो गए और अगर सोशल मीडिया की अगर बात करें तो इंस्टाग्राम पर इनके 3.7 मिलियन फॉलोअर्स हैं. और youtube पर  4.46 मिलियन सब्सक्राइबर्स हैं. अगर एक मीडिया रिपोर्ट की माने तो समय रैना महीने के 1.5 करोड़ रुपये कमाते हैं. समय रहना लॉकडाउन के दौरान ज्यादा पॉपुलर हुए थे उसके बाद भी सोशल मीडिया पर उनकी फैन फॉलोइंग लगातार बढ़ती चली गई. 

कैसा है समय का शो इंडियाज गॉट लेटेंट

समय रहना का शो इंडियाज गॉट लेटेंट इतना पॉप्युलर है की सोशल मीडिया पर एक्टिव लगभग हर व्यक्ति ने यह शो देख लिया होगा. इस शो मे हिस्सा लेने वाले प्रतिभागी को अपना कोई भी टैलेंट दिखाने होता है उसके टैलेंट के आधार पर शो के जज प्रतिभागी को स्कोर देते हैं. इससे पहला भाग लेने वाले प्रतिभागी खुद को भी एक अनुमान लगाकर स्कोर देते हैं अगर जज का स्कोर प्रतिभागी के अनुमान लगाकर खुद को दिए गए स्कोर से मैच हो जाता है तो प्रतिभागी उसे दिन के शो की टिकट के सारे पैसे जीत जाता है. समय रैना के इस शो मे किसी भी प्रकार का टैलेंट दिखाया जा सकता है. इस शो की एक और खास बात यह है कि इसमें किसी भी प्रकार की रोक-टोक नहीं है. इसमें जो चीज और प्रतिभागी अक्सर खुलकर गालियां भी देते हैं और डबल मीनिंग बातें करना इस शो में आम है. पूरे शो के दौरान कॉमेडी चलती रहती है और हर शो में नए जज समय रहना के साथ देखने को मिलते हैं कई बड़े सिंगर जैसे रैपर बादशाह राखी सावंत टोनी कक्कड़ जैसे और भी कई सितारे समय रहना के साथ इस शो में जज बनकर आ चुके हैं.

समय रैना के को लेकर विवाद भी हो चुका है

समय रैन के शो टैलेंट शो ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ पिछले दिनों काफी विवादों में घिर गया था. इसकी वजह ये थी कि इस शो पर दीपिका पादुकोण की प्रेग्नेंसी और उनके डिप्रेशन का मजाक बनाया गया था जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो गया था.दीपिका के फैन्स इस वीडियो को देखने के बाद काफी नाराज नजर आ रहे थे और सभी इस शो की खूब आलोचना भी की थी समय रैना वायरल क्लिप में कह रहे थे की दीपिका पादुकोण हाल ही में मां बनी हैं. बढ़िया, अब उन्हें आसानी से समझ आएगा कि डिप्रेशन असल में कैसा होता है. उनके इस कमेंट के बाद हंगामा मच गया था. हाल में ही इस शो में आई एक कंटेस्टेंट का वीडियो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है। जिसमें कंटेस्टेंट के साथ आए उनके पार्टनर ने उनकी ड्रेस को कैंची से काटकर एक फैशनेबल डिजाइन वाली ड्रेस बना दी। जिसे देख हर कोई हैरान रह गया था। लेकिन सबसे ज्यादा हैरानी तब हुई जब कंटेस्टेंट ने स्टैंडअप कॉमेडियन समय रैना के सवालों का जवाब दिया।

आखिर कौन थी यह वायरल कंटेस्टेंट जिसका वीडियो वायरल हुआ
सोशल मीडिया पर इस कंटेस्टेंट का वीडियो इतना वायरल हो रहा है कि इससे पहले कभी किसी भी कंटेस्टेंट के वीडियो ने इस कदर की तबाही नहीं मचाई है। एक तरफ सोशल मीडिया पर लोग इस कंटेस्टेंट पर अपना प्यार भी बरसा रहे हैं तो दूसरी तरफ कुछ लोग उसे जमकर ट्रोल भी कर रहे हैं। तो आइए जानते हैं कि आखिर यह खूबसूरत कंटेस्टेंट कौन है जो फिलहाल सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं। दरअसल, इस कंटेस्टेंट का नाम प्रियंका हलदर है। जो अपने दोस्त के परफॉर्मेंस में उसका साथ देने लिए एक मॉडल के रूप में यहां आई हुईं थी। उनका दोस्त एक ‘कॉस्ट्यूम कटर’ है। आपको बता दें कि, प्रियंका हलदर बंगाल की हिरोइन हैं, जो अब मुंबई में रह रही हैं। प्रियंका की उम्र 33 साल है। उनकी शादी कम उम्र में ही हो गई थी। शादी से पहले उन्होंने कक्षा 12वीं तक अपनी पढ़ाई पूरी की थी। प्रियंका ने सिर्फ 18 साल की उम्र में अपने बेटे को जन्म दिया था और फिलहाल वह 15 साल का है। प्रियंका हलदर के पति इंडियन रेलवे में काम करते हैं और वे नागपुर में रहते हैं। हलदर पेशे से एक मॉडल भी हैं। वे क्राइम पेट्रोल के कई एपिसोड्स में भी दिख चुकी हैं। इसके अलावा ALTT (पूर्व में ALTBalaji) पर भी एक शो उठा पटक 4 में दिखाई दे चुकी हैं। साथ ही उन्होंने डीडी नेशनल के एक शो में भी काम किया है। इसके अलावा प्रियंका हलदर बी ग्रेड की भी कई मूविज़ में दिख चुकी हैं। इंस्टाग्राम पर उनके 14,500 से भी ज़्यादा फॉलोअर्स हैं।

आखिर किस लिए वायरल हुईं प्रियंका

दरअसल, शो में जब कंटेस्टेंट और उनके पार्टनर का टैलेंट दिखाने का समय खत्म हुआ तो उस समय ने उस कंटेस्टेंट और उनके पार्टनर से उनके बारे में पूछा कि आपने इस करतब के लिए महिला को तैयार कैसे कर लिया और आप इनके क्या लगते हो? इस पर उस डिजाइनर ने बताया कि वे लोग फैशन डिजाइनिंग इंडस्ट्री में काम करते हैं और ये महिला उनकी सहयोगी हैं। जिसके बाद समय रैना ने महिला से पूछा कि आपके घर वाले इस वीडियो को देखेंगे तो कुछ बोलेंगे नहीं?इस सवाल के जवाब में महिला ने कहा कि बताया कि उसके पति को इस बारे में कुछ नहीं पता लेकिन वह इस शो से जाने के बाद उसे सब बता देगी और उसे समझा देगी। यह सुन शो के जज और ऑडियंस हैरान रह जाते हैं कि उस महिला के पति को इस बात का पता चलेगा तो वह इसे कैसे बर्दास्त कर पाएगा। महिला के इस खुलासे पर जज ने उससे कहा कि अगर मेरी पत्नी के साथ कोई इस तरह की हरकत करेगा तो मैं तो उसे माफ नहीं कर पाऊंगा। तो महिला ने आगे बताया कि उसकी पढ़ाई सिर्फ 12th तक ही हो पाई थी जिसके बाद उसके घर वालों ने छोटी उम्र में ही उसकी शादी कर दी थी और इसके बाद महिला ने शो के जज और ऑडियंस को एक और झटका देते हुए बताया कि उसका एक 15 साल का बेटा भी है। यह सुनकर तो वहां मौजूद लोगों का मुंह खुला का खुला रह गया.

समय रैना का सोसल मीडिया एकाउंट देखें

कौन है वायरल शो को चलाने वाले समय रैना

समय रैना एक भारतीय स्टैंड-अप कॉमेडियन, YouTuber और शतरंज के शौकीन हैं। वह स्टैंड-अप कॉमेडी प्रतियोगिता कॉमिकस्तान के दूसरे सीज़न के सह-विजेता रह चुके है। COVID-19 महामारी के दौरान, उन्होंने कई कॉमेडियन और शतरंज के महारथियों के साथ शतरंज के खेल की स्ट्रीमिंग शुरू कर दी थी। उन्होंने अपने YouTube चैनल के माध्यम से विभिन्न कारणों के लिए पर्याप्त मात्रा में धन जुटाया है, समय कॉमेडी के साथ-साथ सामाजिक कार्य भी करते हैं जिसमें कचरा बीनने वालों की मदद और पश्चिम बंगाल और असम बाढ़ पीड़ितों के लिए राहत शामिल है। कोविड-19 महामारी के दौरान, जहाँ हर कोई अपने घरों में बंद हो गया। समय ने शतरंज की लाइव स्ट्रीम करना शुरू किया और अपने कॉमेडियन दोस्तों को आमंत्रित किया। रैना के इस आइडिया को बढ़ावा मिला और उनका गेमिंग चैनल तेज़ी से आगे बढ़ा। वह लाइव स्ट्रीम से पैसे इकट्ठा करते हैं और सामाजिक कार्यकर्ताओं और गरीब लोगों की मदद करते हैं जो कोरोनावायरस के कारण प्रभावित हुए हैं।

शतरंज के कई बड़े सितारे भी कर चुके हैं समय रैना की तारीफ़

जीएम विश्वनाथन आनंद, विदित गुजराती, अनीश गिरी, तैमूर रजाबोव, बस्करन अधिबन, एमिल सुतोव्स्की और आईएम तानिया सचदेव और सागर शाह सहित कई शतरंज समर्थकों के अनुसार, रैना ने अपने चैनल के माध्यम से भारत में शतरंज को लोकप्रिय बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। रैना अपने हास्य के माध्यम से शतरंज के खेल को आम जनता के लिए अधिक आकर्षक बनाने की कोशिश करते हैं, जिससे कई लोगों के अनुसार, उन्हें बड़े दर्शकों तक पहुँचने में मदद मिली है। पेंटाला हरिकृष्णा, जुडिट पोलगर, पूर्व विश्व शतरंज चैंपियन व्लादिमीर क्रैमनिक, विश्वनाथन आनंद और मैग्नस कार्लसन जैसी कई प्रसिद्ध शतरंज हस्तियाँ रैना के चैनल पर दिखाई दे चुकी हैं। उन्होंने क्रिकेटर युजवेंद्र चहल जैसी भारतीय हस्तियों की विशेषता वाले शतरंज टूर्नामेंट भी आयोजित किए हैं। इसके साथ ही समय रैना पॉडकास्ट भी होस्ट करते हैं और विभिन्न क्षेत्रों के मेहमानों के साथ दिलचस्प बातचीत करते हैं। ये वीडियो कॉमेडी, जीवन के अनुभवों और वर्तमान घटनाओं सहित कई विषयों पर चर्चा करते हैं। अपने आकर्षण और हास्य के साथ, समय बातचीत को हल्का, मनोरंजक और विचारोत्तेजक बनाए रखते हैं, जिससे देखने का अनुभव सुखद होता है।

वायरल शो देखने के लिए क्लिक करे

Diljit Dosanjh met PM Narendra Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिले सिंगर दिलजीत दोसांझ

Share this article