AC water Drink viral video: AC के पानी को चरणअमृत प्रसाद समझकर पी रहे लोग, मन्दिर प्रशासन के मना करने के बावजूद नहीं मान रहे

AC water Drink viral video: पिछले कई दिनों से एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है जिसमें एक मंदिर में एयर कंडीशन से निकलते पानी को लोग भगवान का चरण अमृत समझ कर पी रहे हैं वीडियो मैं लोगों को बताया भी जा रहा है कि यह एक का पानी है। परंतु लोग मना करने के बावजूद भी नहीं मान रहे और लगातार पानी को प्रसाद समझ कर पीते जा रहे हैं

अक्सर कहा जाता है की आस्था की कोई सीमा नहीं होती अपने धर्म संस्कृति में आस्था रखना अच्छी बात भी है परंतु आस्था के नाम पर अधूरे ज्ञान से अंधविश्वास भी सही नहीं है। पिछले कई दिनों से एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है वीडियो किसी बड़े प्रसिद्ध मंदिर का बताया जा रहा है वीडियो में मंदिर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ दिखाई दे रही है और एक तरफ दीवार से पानी की बूंदे गिर रही है लोग लगातार पानी की बूंद को पी रहे हैं लोग दीवार से गिरते पानी की बूंद को ठाकुर जी का चरण अमृत समझ कर पी रहे हैं जबकि दीवार से टपक रहा पानी मंदिर में लगे एयर कंडीशन का है वायरल वीडियो में व्यक्ति कहता भी दिखाई दे रहा है कि यह अपनी एक का है कृपया करके इस पानी को नहीं पिये परंतु मना करने के बावजूद भी लोग नहीं मान रहे लगातार टपकती बूंद को इकट्ठा करके पानी पीते जा रहे हैं।

मंदिर के पुजारी ने भी किया है इस बात का खंडन पर लोग नही माने

मंदिर के पुजारी से बात करने पर उन्होंने बताया कि वह खुद कई बार इस बात का खंडन कर चुके हैं कि यह AC का पानी है परंतु लोग नही माने उन्होंने बताया कि उनके जागरूक करने के बाद भी लोग नहीं मान रहे उन्होंने वहां पर मंदिर प्रशासन की तरफ से व्यक्ति को भी खड़ा किया जो बता रहा था कि कृपया इस पानी को नेट में और वहां पर लिखकर संदेश भी चिपकाए गया कि यह एक का पानी है इसे नहीं पिए परंतु फिर भी लोग नहीं माने और लगातार पानी को पीते रहे। कई लोगों ने ने कहा कि आस्था के नाम पर यह अंधविश्वास बिल्कुल भी ठीक नहीं है इससे लोगों की सेहत भी खराब हो सकती है क्योंकि Ac का पानी वैसे ही दूषित होता है और ऊपर से वह दीवार के साथ बहता हुआ आ रहा है इसको पीने से कोई भी गंभीर इन्फेक्शन भी हो सकता है परंतु अंधविश्वास के नाम पर लोग लगातार इस पानी को पीते रहे।

खबर का वायरल वीडियो देखें लोग ac के पानी को प्रसाद  समझ पी रहे है

प्रसाद समझकर लोग पीते रहे AC का पानी

वायरल वीडियो में साफ देखा जा रहा है की किस तरह से लोग एक के पानी को भगवान का प्रसाद समझ कर पी रहे हैं वायरल वीडियो में कोई व्यक्ति लोगों को लगातार मना भी कर रहा है कि कृपया इस पानी को ना पिये यह पानी भगवान का प्रसाद नहीं बल्कि एयर कंडीशन से निकला हुआ पानी है। परंतु व्यक्ति के मना करने के बावजूद लोग लगातार AC के पानी को पिए जा रहे हैं। इस वायरल वीडियो को लेकर लोग सोशल मीडिया पर तरह-तरह के कमेंट्स भी कर रहे हैं कई लोग इस मंदिर प्रशासन की गलती बता रहे हैं लोग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिख रहे हैं कि जब मना करने के बावजूद लोग नहीं मान रहे तो मंदिर प्रशासन ऐसी व्यवस्था क्यों नहीं कर रहा जिससे पानी गिरना बंद हो जाए या फिर मंदिर प्रशासन को वहां पर अनाउंसमेंट करवानी चाहिए कि यह गिर रहा पानी एयर कंडीशन से गिर रहा है और इसे पीने से आपकी सेहत खराब हो सकती है।  तो वहीं कुछ लोग इसे अंधविश्वास की पराकाष्ठा भी बता रहे हैं उन्होंने बताया कि कुछ लोगों को आधा अधूरा ज्ञान होता है और वह अंधविश्वास के चलते किसी भी चीज को अंधभक्त की तरह फॉलो करने लगते हैं। कुछ लोगों ने कहा कि किसी भी चीज के तथ्यों को जाने बिना उसे पर विश्वास करना एक तरह का अंधविश्वास ही है हालांकि इसमें मंदिर प्रशासन की भी गलती है उन्होंने वहां पर अनाउंसमेंट करके बड़े-बड़े शब्दों में नोटिस लगवाना चाहिए। क्योंकि मंदिर में हर तरह के सर्द आलू आते हैं कुछ श्रद्धालु कम पढ़े-लिखे भी होते हैं परंतु वायरल वीडियो में लगातार लोग मना करने के बावजूद पानी को पीते दिख रहे हैं।

लोगो को जागरूक होना चाहिए

लोगों को धार्मिक परंपराओं और मान्यताओं को लेकर भी जागरूक होना चाहिए अंधविश्वास के चलते किसी भी चीज को सच मान लेना बिल्कुल भी सही नहीं होता बल्कि यह उल्टे धर्म को अपमानित करने का काम करता है अंधविश्वास किसी भी धर्म की मर्यादा को भंग करता है इसलिए सोच समझकर जागरूकता के साथ धार्मिक मान्यताओं का पालन करना चाहिए और किसी भी प्रकार के अंधविश्वास से बचना चाहिए।

Diwali 2024: दीपावली 31 अक्टूबर को या फिर 1 नवंबर को जानिए!

Life changing story: ‘जिंदगी की दौड़’ ये कहानी आपके जीवन जीने का नजरिया बदल देगी

Harful Jaat ki kahani: जानिए सबसे बड़े गौ रक्षक हरफुल जाट जुलानी वाला की रौंगटे खड़े कर देने वाली कहानी

 

Share this article

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *