Mission UPSC: UPSC की तैयारी कैसे और कब शुरू करे जानिए सही रणनीति और तैयारी शुरू करने का सही समय?

Mission UPSC: हर साल जब यूपीएससी का रिजल्ट आता है तो अखबारों और समाचारों में यूपीएससी क्लियर करने वाले चेहरों को देखकर सभी युवाओं छात्रों और उनके अभिभावकों के मन में यह सवाल पूछता है कि आखिर देश के सबसे महत्वपूर्ण परीक्षा की तैयारी कैसे और किस रणनीति से की जाती है इस लेख में हम यूपीएससी की तैयारी से संबंधित सभी जानकारी को एक सूत्र में की पिरोने की कोशिश करेंगे ताकि आपको सही दिशा मिल सके.

यूपीएससी की तैयारी करने के लिए सही दिशा में एक रणनीति और बेहतर टाइम मैनेजमेंट चाहिए होता है. सबसे पहले हम इस बारे में ही बात करते हैं कि यूपीएससी की तैयारी शुरू करने का सही समय क्या है. जो भी अभिभावक अपने बच्चों को यूपीएससी की तैयारी करना चाहते हैं अगर वह समय से इसके बारे में एक रणनीति तैयार करके कम करें तो यह अच्छा परिणाम देता है. जब कोई भी छात्र 12th कक्षा में पढ़ रहा हो तब अभिभावकों को UPSC के लिए ध्यान देना शुरू कर देना चाहिए ठीक वैसे ही जैसे बच्चों को डॉक्टर या इंजीनियर बनने के लिए ध्यान दिया जाता है. हालांकि आपको यूपीएससी करने के लिए डॉक्टर या इंजीनियर की तरह किसी विशेष स्ट्रीम की जरूरत नहीं होती. आप साइंस कॉमर्स या फिर आर्ट किसी भी विषय से पढ़ रहे हो आप अपनी स्नातक पूरा करने के बाद यूपीएससी की परीक्षा दे सकते हैं. आप अपने 11th 12th में कोई भी विषय चुने आप अपने चुने हुए विषय को ध्यान लगाकर पढ़ें परंतु इसके साथ-साथ अपने आप को करंट अफेयर न्यूज़ इवेंट इत्यादि के बारे में अवेयर रखना शुरू कर दें. आप अपने बाकी करियर ऑप्शंस को साथ रखते हुए यूपीएससी की तैयारी भली भांति प्रकार से कर सकते हैं. यूपीएससी की तैयारी के लिए आपको पहले पता होना चाहिए कि यूपीएससी क्या है और यह किस प्रकार की परीक्षाएं आयोजित करती है

UPSC क्या है और यह कौनसी परीक्षाएं आयोजित करती है

यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन (UPSC) संघ लोक सेवा आयोग प्रत्येक वर्ष भारत की सर्वोच्च परीक्षा IAS के साथ साथ और भी विभिन्न परीक्षाएं आयोजित करवाता है जिनमें संयुक्त रक्षा सेवा परीक्षा CDS , IRS भारतीय राज्य सेवा, IFS इंडियन फॉरेस्ट सर्विसेज, NDA भारतीय रक्षा सेवा अकादमी, यूपीएससी जियो साइंटिस्ट, यूपीएससी ईएसई, इत्यादि अनेक परीक्षाएं प्रमुख है. प्रथम लोक सेवा आयोग की स्थापना अक्तूबर 1926 को हुई थी । भारत के स्वतंत्र होने पर संवैधानिक प्रावधानों के तहत 26 अक्तूबर 1950 को लोक आयोग की स्थापना हुई थी । इसे संवैधानिक दर्जा देने के साथ-साथ स्वायत्तता भी प्रदान की गयी ताकि यह बिना किसी दबाव के योग्य अधिकारियों की भर्ती प्रकीर्या क़र सके। इस नव स्थापित लोक सेवा आयोग को ‘संघ लोक सेवा आयोग’ नाम दिया गया। इस लेख में हम आपको मुख्य परीक्षा IAS के बारे में बतायेंगे बाकी परीक्षाओं के बारे में हम किसी और लेख में चर्चा करेंगे.

IAS परीक्षा क्या है जानिए

यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा IAS भारतीय प्रशासनिक सेवा, IPS भारतीय पुलिस सेवा में अधिकारी बनने के लिए है। सिविल सेवा परीक्षा साल में एक बार आयोजित की जाती है। सिविल सेवा परीक्षा का प्रथम चरण प्रारंभिक परीक्षा और दूसरा चरण मेन्स परीक्षा और तीसरा चरण इंटरव्यू होता है।

UPSC सिविल सर्विसेज एग्जाम के लिए योग्यता क्या है

कोई भी कैंडीडेट्स अपनी ग्रेजुएशन पूरी करने के बाद यह परीक्षा दे सकता है इस परीक्षा के लिए आयु सीमा न्यूनतम 21 वर्ष और अधिकतम 32 वर्ष तय की गई है आरक्षित वर्गों को नियम अनुसार आयु में छूट भी प्रदान की जाती है. जनरल केटेगरी से संबंध रखने वाले छात्र 32 वर्ष की आयु पूरी होने से पहले इस परीक्षा के लिए 6 बार ट्राई कर सकते हैं.

यूपीएससी के एग्जाम पैटर्न को समझें

यूपीएससी के एग्जाम पैटर्न में तीन चरण होते हैं पहले चरण में आपका प्रीलिम्स एक्जाम होता है उसको पास करने वाले छात्र मेंस एग्जाम के लिए जाते हैं जो छात्र मेंस एग्जाम को उत्तीर्ण करते हैं फिर वह साक्षात्कार यानी कि इंटरव्यू के लिए जाते हैं उसके बाद मेंस एग्जाम साक्षतर के अंकों को जोड़कर मेरिट सूची तैयार की जाती है फ़िर मेरिट मे आने वाले छात्रों का चयन हो जाता है. उनको उनकी रैंकिंग और इच्छा के हिसाब से विभाग प्रदान किए जाते हैं टॉप रैंक वाले छात्रों को IAS बनाया जाता है और उसके बाद के छात्रों को आईपीएस और अन्य प्रशासनिक सेवाओं में भेजा जाता है.

कैसा होता है यूपीएससी का प्रीलिम्स एक्जाम

upsc-ias-exam-patt 2 पेपर लिए जाते हैं पहला पेपर जनरल स्टडीज का होता है इस पेपर में 100 क्वेश्चन आते हैं और यह 200 नंबर का होता है इसके लिए 2 घंटे का समय दिया जाता है सभी प्रश्न ऑब्जेक्टिव टाइप के होते हैं. इसमें जनरल नॉलेज और करंट अफेयर से संबंधित पूछे जाते हैं. इनमें साइंस, राजनीतिक विज्ञान सविधान भूगोल इत्यादि से संबंधित प्रश्न भी पूछे जाते हैं. इसी दिन शाम को दूसरा पेपर भी लिया जाता हैपेपर 2 के लिए जो कि CSAT (सिविल सेवा योग्यता परीक्षा) है, में सफल होने के लिए 33% सुरक्षित करना जरूरी होता है. इस पेपर में 80 क्वेश्चन पूछे जाते हैं यह भी 200 अंको का ही होता है. इस  पेपर जीएस 2 मे रीजनिंग, एप्टीट्यूड और क्वांटिटेटिव पर सवाल आते है. यह पेपर आप हिंदी और इंग्लिश दोनों माध्यम में दे सकते हैं. यूपीएससी की प्रारंभिक परीक्षा को उत्तीर्ण करने वाले छात्र मेंस परीक्षा के लिए जाते हैं.

यूपीएससी मेंस परीक्षा का एग्जाम पैटर्न कैसा है

UPSC Exam Pattern in Hindi 2024 के अनुसार मेंस एग्जाम में 9 पेपर होते है सभी  कैंडिडेट्स को इन सब्जेक्ट्स में कम से कम 25 प्रतिशत स्कोर करने की आवश्यकता होती है। यूपीएससी मेंस के लिए UPSC Paper Pattern  इस प्रकार का होता है

पेपर लैंग्वेज इंग्लिश

हिंदी, (डिस्क्रिप्टिव पेपर: कैंडिडेट भारतीय संविधान की अनुसूची 8 में उल्लिखित 22 भाषाओं में भाषा के पेपर देते हैं।

सब्जेक्ट
अनिवार्य भारतीय भाषा, इंग्लिश निबंध, जीएस पेपर I, जीएस पेपर II, जीएस पेपर III, जीएस पेपर IV, ऑप्शनल सब्जेक्ट I, ऑप्शनल सब्जेक्ट II
एग्जाम ड्यूरेशन

प्रत्येक पेपर के लिए 3 घंटे।
अंक

300 अंक, जीएस और ऑप्शनल पेपर के लिए 250 अंक निर्धारित हैं।
अधिकतम अंक 1750 अंक होते है.

इसमें नौ सिद्धांत/वर्णनात्मक पेपर होंगे और नौ पेपरों में से दो भाषा के पेपर (अंग्रेजी और क्षेत्रीय भाषा) का होगाहैं. पेपर ए भारतीय संविधान की 8वीं अनुसूची में उल्लिखित किसी एक भारतीय भाषा और पेपर बी अंग्रेजी भाषा का पेपर होगा. हिंदी के उम्मीदवारों के लिए हिंदी भाषा पेपर ए के विकल्पों में से एक होगा. ये दोनों अनिवार्य पेपर होते है लेकिन क्वालिफाइंग प्रकृति के होते है  – हर पेपर 300 अंकों का होता  है.  जीएस 1, 2, 3 और 4 सामान्य अध्ययन के चार पेपर होते है  हैं – हर पेपर 250 अंकों का होता  है. एक निबंध पेपर और 2 वैकल्पिक पेपर होते हैं (जिस विषय को उम्मीदवार द्वारा  चुना जाता  है) – हर पेपर 250 अंकों का होता है.उम्मीदवारों को 48 विषयों (25 सिद्धांत, 23 साहित्य) की सूची में से एक विषय का चयन करना होता है. हिंदी साहित्य इस सूची में वैकल्पिक विषयों में से एक होता  है

UPSC मेंस के लिए अंक कैसे मिलते हैं?
UPSC Exam Pattern in Hindi 2024 के अनुसार मेंस में कुल अंक 1750 निर्धारित हैं।
मेंस एग्जाम में सब्जेक्टिव पेपर 300 अंकों का है।
मेंस एग्जाम में जीएस पेपर और ऑप्शलन पेपर 250 अंकों के हैं।
कैंडिडेट्स को मेंस एग्जाम में 2 ऑप्शनल पेपर देने होते है.

मुख्य परीक्षा में मेरिट में आने वाले छात्र इंटरव्यू के लिए चुने जाते हैं अब इंटरव्यू का पैटर्न कैसा होता है आईए जानते हैं

इंटरव्यू यूपीएससी की परीक्षा का आखिरी चरण होता है इस अधिकारी बनने के लिए व्यक्तित्व परीक्षण भी कहा जा सकता है इंटरव्यू में कैंडिडेट से उनके इंट्रोडक्शन फैमिली बैकग्राउंड और उनके जीवन के बारे में सवाल पूछे जा सकते हैं तथा उनकी शिक्षा और उनकी पर्सनालिटी से संबंधित सवाल पूछे जाते हैं. इंटरव्यू के लिए आपको पूरी तरह से प्रिपेयर होकर जाना होता है इंटरव्यू लेने वाले पैनल में 4 से 5 लोग होते हैं आईएएस इंटरव्यू 275 अंकों का होता है. लिखित परीक्षा कुल 1750 अंकों की है. यह कुल 2025 अंकों का योग है, जिसके आधार पर अंतिम योग्यता सूची तैयार की जाती है (UPSC Marking Scheme).आईएएस इंटरव्यू (IAS Interview) दिल्ली में यूपीएससी कार्यालय में आयोजित होता है.

कैसे तैयार होता है यूपीएससी का परीक्षा परिणाम

मुख्य परीक्षा और इंटरव्यू के बाद बड़ी ही बारीकी से मेरिट लिस्ट तैयार की जाती है जिसमें टॉप आने वाले छात्रों का चयन हो जाता है इसके बाद उच्च रैंक पाने वाले छात्रों को उनकी इच्छा और रंक के अनुसार विभाग प्रदान किए जाते हैं IAS परीक्षा में सबसे उच्च पोस्ट मानी जाती है. इसके बाद पुलिस सर्विसेज आईपीएस और अन्य विभाग आते हैं.

कैसे करें परीक्षा की तैयारी

आपको इस परीक्षा की तैयारी के लिए पहले खुद को मानसिक रूप से तैयार हो करना पड़ता है आप यूपीएससी की परीक्षा देने की योजना बना रहे हैं तो आपको ग्रेजुएशन के साथ-साथ इसकी तैयारी शुरू कर देनी चाहिए  आपको अपनी ग्रेजुएशन के साथ नियमित रूप से राष्ट्रीय स्तर के समाचार पत्रों का अध्ययन करना चाहिए आपको अपने करंट अफेयर तैयार रखना चाहिए और उनसे संबंधित नोट्स बनाने चाहिए यूपीएससी परीक्षा के लिए आपको अपनी रीडिंग हैबिट भी सुधारनी पड़ती है आपको अपनी सेल्फ स्टडी के लिए अपना अध्यन की क्षमता विकसित करनी होती है आप ज्यादा देर तक बैठकर पढ़ सके आपके लिए उतना फायदेमंद होगा. हम आपको सलाह की तौर पर कहना चाहेंगे आप यूपीएससी परीक्षा की तैयारी के साथ-साथ अन्य विकल्पों को भी तैयार रखें इस तैयारी के साथ आप अन्य विभागों की परीक्षा भी दें जैसे एसएससी सीजीएल बैंकिंग इत्यादि  इससे आपको आपका कैरियर सुरक्षित करने में सुविधा रहेगी.

यूपीएससी की तैयारी के लिए कितना समय सही

विशेषज्ञ की माने तो यूपीएससी की परीक्षा की तैयारी के लिए 2 साल का समय काफी होता है आपको इसके लिए कोचिंग लेनी है या नहीं यह आप पर निर्भर करता है आप सिलेबस को समझ कर अपने घर पर या किसी लाइब्रेरी में अध्ययन करके दिया अपनी तैयारी कर सकते हैं अगर आप कोचिंग लेना चाहे तो बड़े शहरों में विभिन्न बड़े कोचिंग संस्थान भी यूपीएससी की तैयारी करवाते हैं. लेकिन किसी कारण में साथ कोचिंग नहीं ले पाते हैं और आपको अपनी क्षमता पर भरोसा है तो आप बिना कोचिंग के भी इस परीक्षा की तैयारी कर सकते हैं इसके नोट्स आपको इंटरनेट पर आसानी से उपलब्ध हो जाते हैं तथा आपको ncrt का अध्यन करना होता है. आपको अपने सब्जेक्ट सुनने होते हैं तथा उसी अनुसार रणनीति बनाकर तैयारी करनी होती है अनेक उदाहरण ऐसे हैं कि कई छात्रों ने भी बिना किसी कोचिंग के इस परीक्षा को उत्तीर्ण किया है. आपको रोजाना 4 से 5 घंटे की अध्ययन क्षमता विकसित करनी होगी अपनी कड़ी मेहनत और सटीक रणनीति से आप इस परीक्षा में सफलता पा सकते हैं. परंतु इस परीक्षा की तैयारी के साथ आप अन्य विकल्पों पर भी ध्यान जरूर रखें ताकि आप अपने भविष्य को परीक्षा की तैयारी के साथ सुरक्षित रख सके. आप परीक्षा की तैयारी के साथ ग्रेजुएशन के बाद अपने पसंदीदा विषय की पोस्ट ग्रेजुएशन में एडमिशन जरूर लें और हो सके तो उसी को वैकल्पिक विषय के तौर पर चुने से आपको काफी मदद मिलेगी और आप अपनी पोस्ट ग्रेजुएट पूरी करने के बाद यूजीसी नेट इत्यादि परीक्षाओं के लिए भी जा सकते हैं.

बड़ी संख्या में युवाओं की पहली पसंद सरकारी नौकरी ही होती है. इस नौकरी को हमारे समाज में एक रुतबे के तौर पर भी देखा जाता है युवा इसके लिए वे कई सालों तक कड़ी मेहनत भी करते हैं. कुछ तो लंबे समय तक सोशल मीडिया आदि से भी दूरी बना लेते हैं. हमारे सामने कई आईएएस ऑफिसर्स के उदाहरण हैं. कुछ ने फुल टाइम जॉब के साथ तैयारी की, कुछ ने कोचिंग और कुछ ने सेल्फ स्टडी करके.

आईएएस बनना आसान नहीं है (IAS Exam). इसके लिए मेहनत के साथ ही दृढ़ निश्चयी होना भी जरूरी है. इस साल यूपीएससी परीक्षा की तैयारी करने वाले सभी उम्मीदवारों को यूपीएससी एग्जाम पैटर्न (UPSC Exam Pattern), सिलेबस आदि की पूरी जानकारी होनी चाहिए. इसके साथ ही ज्यादा से ज्यादा मॉक टेस्ट (UPSC Mock Test) भी अटेंप्ट करने चाहिए बाकी इस परीक्षा से संबंधित ढेर सारी जानकारी यूट्यूब और अन्य संसाधनों पर उपलब्ध है आपको अपने अनुसार रिसर्च भी करनी चाहिए खुद को मानसिक रूप से तैयार करके ही इस परीक्षा की तैयारी शुरू करनी चाहिए अगर आप आगामी यूपीएससी की परीक्षा के लिए जा रहे है तो आपको हमारी शुभकामनाएं अगर आपको इससे संबंधित किसी विशेष टॉपिक पर कोई ब्लॉग या जानकारी चाहिए तो आप हमें कमेंट कर सकते हैं.

Share this article

One thought on “Mission UPSC: UPSC की तैयारी कैसे और कब शुरू करे जानिए सही रणनीति और तैयारी शुरू करने का सही समय?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *