IMD Today Weather: देशभर में जहां बारिश थम गई है. वहीं, मौसम विभाग अनुमान लगाने लगा है कि अगले हफ्ते से मानसून की वापसी होने लगेगी. वहीं, काफी सालों के दशहरा से पहले मौसम में सिहरन महसूस होने लगी है. लेकिन, इस साल ज्यादा बारिश चिंता भी पैदा करके जा रही है. देश के अधिकांश राज्य अब बाढ़ की मुसिबत में घिरे हुए हैं. बिहार, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल, तेलंगाना, ओडिशा, आंध्र प्रदेश बाढ़ के कई हिस्से बाढ़ से निपटने में जुटे हुए हैं. – today weather update no rainfall alert in delhi ncr but flood in up bihar bangal telangana aaj ka mausam kaisa hoga
Source